दुर्ग

आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब जब्त
07-Mar-2023 3:38 PM
आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 7 मार्च।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई कर 2 प्रकरण कायम किये गए। पहले प्रकरण में आरोपी मेघनाथ साहू मतवारी के एक्टिवा में एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैली में 50 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पाव की क्षमता 180 उस कुल मात्रा 9.0 बल्क लीटर बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।

आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर अग्रिम कार्रवाई हेतु आरोपी न्यायिक रिमांड मे लिया गया। दूसरे प्रकरण में छोटे घटिया खुर्द नहर किनारे थाना नंदिनी नगर में प्लास्टिक के बोरी में 147 पाव देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पाव की क्षमता 180 एमएल कुल मात्रा 26.46 बल्क लीटर जब्त कर आरोपी संजू पारधी पिता कलीराम पारधी साकिन छोटे घटिया खुर्द, थाना नंदिनी नगर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जाकर जेल दाखिल किया गया।

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल, जेबा खान, आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, सुश्री नीलम स्वर्णकार व रामानंद दीवान, मुख्य आरक्षक भोजराम रत्नाकर, आरक्षक संदीप तिर्की व महिला आरक्षक संगीता धु्रव, चितेश्वरी धुव्र, वाहन चालक प्रकाश राव, कृष्ण कुमार कोसले, नोहर साहू कार्रवाई दौरान उपस्थित रहें। विभाग द्वारा 3 मार्च एवं 6 मार्च को कार्रवाई कर छग आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कायम कुल 02 प्रकरणों में 35.46 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news