दुर्ग

कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए 12 मार्च को दुर्ग में पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन
07-Mar-2023 6:56 PM
कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए 12 मार्च को दुर्ग में पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा  का आयोजन

भिलाई नगर, 7 मार्च। आगामी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से कन्या छात्रावास परिसर गौरव पथ आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग के बाजू में 6वीं की कक्षा में प्रवेश हेतु वर्ष 2023-24 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।

गौरतलब हो कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं, जो ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत तथा 5वीं में अध्ययनरत हैं, छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हों, इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हों, वही छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। अत: 10 फरवरी 2023 तक आवेदन प्रस्तुत करने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों को अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 12 मार्च को 10:30 बजे निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news