दुर्ग

दस साल में 25 करोड़ की लागत से बना बीएसपी का फ्लाई ओवर ब्रिज डेढ़ वर्ष भी नहीं झेल पाया यातायात दबाव, दरार देख आनन-फानन कराया गया बंद
11-Mar-2023 2:51 PM
दस साल में 25 करोड़ की लागत से बना बीएसपी का फ्लाई ओवर ब्रिज डेढ़ वर्ष भी नहीं झेल पाया यातायात दबाव, दरार देख आनन-फानन कराया गया बंद

निर्माण के दौरान भरभरा कर गिर पड़ा था, जांच भी हुई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 मार्च।
भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण परियोजना के तहत इक्यूपमेंट चौक के ऊपर से बना लगभग 25 करोड़ का फ्लाई ओवर ब्रिज यातायात दबाव को डेढ़ साल भी नहीं झेल पाया है। अचानक ब्रिज में दरार आने से आवागमन रोकना पड़ा है।

लगभग 10 वर्ष में तैयार इस ब्रिज का नवंबर 2021 में बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और सेल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) गणतंत्र ओझा ने शुभारंभ किया था और इतनी जल्दी दरार आने की वजह से अब ठेकेदार सहित इंजीनियर्स की योग्यता पर सवाल उठने लगे हैं। आनन-फानन बड़ी अनहोनी के डर से बीएसपी प्रबंधन ने इसे बंद करा दिया है। यह ब्रिज मुर्गा चौक से भट्टी थाना तक बना हुआ है, जिसकी लंबाई 685 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है।

ज्ञात हो कि इस ओवर ब्रिज के घटिया निर्माण की शिकायत इस पर काम चलने के दौरान ही बीएसपी के अधिकारियों को मिली थी। जब ब्रिज पर गर्डर डाला जा रहा था तभी यह अचानक भरभरा कर गिर गया था। इसके बाद ठेकेदार द्वारा किए गए निर्माण के खिलाफ बीएसपी ने जांच आदेश दिए थे और ओवरब्रिज शुरू करने से पहले बीएसपी की तकनीकी एजेंसी राइट्स से इसकी जांच कराई गई थी।

भारी वाहनों के लोड को देखते हुए स्ट्रक्चर को मजबूती देने पर भी काम किया गया था। पूरे ओवरब्रिज के रिटेनिंग वॉल में जगह जगह पर होल करके लोहे का सरिया डाला गया था लेकिन अब इस ब्रिज के बंद हो जाने से फिर से मुर्गा चौक पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news