जशपुर

संजीवनी गाड़ी को रोककर तोडफ़ोड़ और कर्मियों से मारपीट, 3 गिरफ्तार
16-Mar-2023 8:13 PM
संजीवनी गाड़ी को रोककर तोडफ़ोड़ और कर्मियों से मारपीट, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 मार्च। 
मरीज को अम्बिकापुर अस्पताल लेकर जा रही संजीवनी गाड़ी को रोककर तोडफ़ोड़ एवं कर्मियों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को आज पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।   

पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा के ओमप्रकाश लकड़ा ने 14 फरवरी को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे 13 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा से सी.एस.सी. पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिये रिफर का आदेश मिला, तब वह अपने इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के साथ संजीवनी वाहन क्र. सी.जी. 04 एम.जेड. 1875 से मरीज को लेकर अंबिकापुर के लिए निकले थे। सुखरापारा के पास 2 अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा वाहन को रोकवाये तथा अमर्यादित व्यवहार करते हुये कहने लगे कि तुम लोग एक्सीडेंट किये हो, गाड़ी मुड़वाकर रिफर मरीज के साथ करमीटिकरा लेकर आये, जहां इनके साथ संतु राम, राजू राम, शिव एवं अन्य कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर संजीवनी वाहन को तोडफ़ोड़ किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध कई धाराओं के अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी फरार हो गये थे।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी संतु सिदार, राजू केसर एवं शिवप्रसाद सिदार के पत्थलगांव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये हैं। 
आरोपीगण संतु सिदार (55) करूमहुआ थाना पत्थलगांव, राजू केसर (37) करूमहुआ, शिवप्रसाद सिदार (28) करूमहुआ थाना पत्थलगांव को  16 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news