गरियाबंद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गूंजी शिशुओं की किलकारियां
17-Mar-2023 3:43 PM
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गूंजी शिशुओं की किलकारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 मार्च। स्थानीय नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों काफी सराहनीय कार्य हो रही है। बुधवार को तीन नवजात शिशुओं का किलकारियां कुछ ही घंटे के अंतराल में गूंजी। जहां गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया व स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि डॉ. गुरुप्रीत कौर,डां.आलोक चंद्राकर, नर्स यशोदा देवांगन, सोना खिलारे, इंदु राजपूत, महेंद्र दीवान,भानु साहू चांदनी, सिस्टर खुशबू साहू व श्रद्धा साहू के सहयोग से इन तीनों का प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था बदलने से जनमानस का पूरा विश्वास सरकारी अस्पताल पर बढ़ता जा रहा है। इसी का परिणाम है कि लोग अब डिलीवरी कराने के लिए भी अपने परिवार को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है। नगर की एक महिला के पिछले वर्षों में 7 बच्चों की डिलवरी हुई, उसमें से एक भी बच्चा जीवित नहीं है। इसे देखते हुए डॉ. तेजेंद्र साहू ने उक्त गर्भवती महिला की पूरे 9 माह तक अपने निगरानी में रखकर सलाह देते रहे और आज उसका सफल ऑपरेशन होने के साथ ही जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news