सूरजपुर

पॉवर प्लांट के मजदूरों ने सुरक्षा किट समेत मांगें रखी, तो काम से निकाला, एसडीएम को ज्ञापन
17-Mar-2023 10:01 PM
पॉवर प्लांट के मजदूरों ने सुरक्षा किट समेत मांगें रखी, तो काम से निकाला, एसडीएम को  ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 17 मार्च। पासल स्थित हाइड्रो पॉवर प्लांट में कार्यरत स्थानीय मजदूरों ने कंपनी से सेफ्टी कीट, बीमा राशि व मासिक सैलरी बढ़ाए जाने सहित अन्य मांग लेकर गए तो कंपनी ने उन्हें कार्य से हटा दिया। जिससे मजदूर संगठित होकर अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में मजदूरों ने बताया कि ग्राम पासल स्थित हाइड्रो पॉवर प्लांट कंपनी में लगभग 6 माह से मजदूरी का कार्य करते रहे हैं, जो सुरंग के अंदर काम करने के लिये अपनी सुरक्षा किट के साथ उचित सैलरी एवं बीमा किए जाने की मांग कंपनी के अधिकारियों से की थी, जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरों को धमकाते हुये कहा कि तुम लोगों को काम करना है तो करो अन्यथा हम झारखंड से मजदूर लाकर काम करा लेंगे।

गुरुवार को कंपनी के उच्च अधिकारियों ने लगभग 150 स्थानीय मजदूरों को काम करने से मना कर दिया, जिससे मजदूर क्षुब्ध होकर अपनी पीड़ा पत्र के माध्यम से भैयाथान के एसडीएम को बताते हुए अपनी मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की मांग की है तथा आगामी दिवस में अगर कार्य पर नहीं लिया जाता है तो हम समस्त मजदूर धरना प्रदर्शन एवं कंपनी बंद करने हेतु बाध्य होने की धमकी दी है।

भाजपा नेताओं ने मजदूरों की मांगों का किया समर्थन

हाइड्रो पावर कंपनी में कार्यरत स्थानीय मजदूरों को काम से निकालने की जानकारी स्थानीय मजदूरों ने भाजपा नेता राजू प्रताप सिंह, सुनील साहू, शांतनु गोयल को दी तो उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मजदूरों के मांग का समर्थन किया और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को कंपनी का हिटलरशाही फरमान बताते हुए कहा कि हम मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कंपनी समय रहते मजदूरों की मांगों को नहीं माना तो उनके हर कदम का साथ देने को तैयार हैं।

इस दौरान शिवबालक,सतीश, शिवा यादव, वीरेंद्र कुशवाहा,बाबू खान, सुखनंदन, दामोदर दास, आशीष राजेश्वर, धनेश्वर राजवाड़े सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news