सूरजपुर

पंचायत स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में चाचीडांड विजेता
17-Mar-2023 10:08 PM
पंचायत स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में चाचीडांड विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,17 मार्च। पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रीमियम प्रतियोगिता का फायनल मैच हाईस्कूल ग्राउंड चाचीडांड में खेला गया। फायनल मैच तोनी बलरामपुर जिले की टीम और चाचीडांड-1 के बीच हुआ, जिसमें चाचीडांड-1 विजयी रही।

फायनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम  व नगर अधयक्ष कंचन सोनी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात दोनों  अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टास कराया और मैच प्रारंभ कराया। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने  भाग लिया।

फायनल मैच  चाचीडांड 1 और  ग्राम तोनी बलरामपुर जिले के टीम के बीच हुआ। तोनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया। जिसमें तोनी की टीम ने 11.3 ओवर में ही 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में चाँचीडांड -1 की टीम ने मात्र 11.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच चाँचीडांड -1 के खिलाड़ी रवि कुमार को दिया गया, जिन्होंने 17 गेन्द 38 रन का योगदान दिया व पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी गौरी शंकर सोनी को उनके 4 मैच में 182 रन के लिए उन्हें बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट दिया गया। बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट अर्जुन सांडिल्य, वे बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेन्ट नितिश सोनी को दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक फील्ड और नगद राशि इनाम के रूप में दी गई ।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने कहा कि खेल आवश्यक है खेल से शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास होती है। ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 हमेशा खेल के प्रति जागरूक रहते हैं,हमेशा खेल का आयोजन कराते रहते हैं हम सब आयोजन समिति के साथ हैं। उन्होंने आयोजन समिति के मांग पर मंच और खेल मैदान के बाकी हिस्से में समतलीकरण कराने का भी आश्वासन दिया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष कंचन सोनी ने सभी को बधाई देते हुए खेल आयोजन समिति को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल के प्रति समर्पित है हम खेल को हमेशा बढ़ावा देते हैं।

इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष जगरन्नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह,उपाध्यक्ष गौरी शंकर सोनी,सचिव गोलू सिंह, सह सचिव नरेंद्र राजवाड़े,घासीराम को बनाया गया था। कमेटी के सदस्य व संरक्षक सरपंच उर्मिला पलहे मोहन पलहे,इंदल सिंह,उपसरपंच पंच अजय कुमार सोनी, बहादुर खान,धनकुबेर गुरुजी,मुस्तफा सर,संतोष सोनी, राजेश्वर सिंह,नितेश सोनी,प्रकाश सिंह,हरीलाल रवि कुमार,राहुल चौबे,अनिल सर,धीरेन्द्र सर यशवंत, बिकेश, महावीर, मनोज, राजाराम, जुठन, आरिफ एंव सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news