महासमुन्द

नानक सागर तीर्थ स्थल में 26 को होला महल्ला कार्यक्रम
21-Mar-2023 9:53 PM
नानक सागर तीर्थ स्थल में 26 को होला महल्ला कार्यक्रम

पिथौरा, 21 मार्च। क्षेत्र का प्रसिद्ध नानक सागर तीर्थ स्थल में इस वर्ष 26 मार्च को होला महल्ला का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में कीर्तन दरबार, लंगर एवम गतका का प्रदर्शन कर गुलाल खेला जाएगा। गढफ़ुलझर नानकसर गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह हरजु एवं गुरु घर के सेवक रिंकू ओबेरॉय ने उक्त संबंध में बताया कि रविवार 26 मार्च को विगत वर्ष की तरह ही गुरु की जमीन पर होला महल्ला का कार्यक्रम मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सुबह पाठ समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार दोपहर एक से दो बजे तक होगा। एक बजे से लंगर की सेवा होगी। इसके बाद 2 बजे से 5 बजे तक दुर्ग से आने वाली गतका टीम का प्रदर्शन एवं कॉम्पिटिशन होगा। अंत में गुलाल से होली मनाई जाएगी। ज्ञात हो कि गढफ़ुलझर के समीप नानक सागर में कोई 518 वर्ष पूर्व सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के चरण पड़े थे, जिसकी खुशी में यहां सिक्खों के साथ बंजरा समाज मिल कर कर्यक्रम आयोजित करते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news