महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 21 मार्च। स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित मंगधा यादव समाज के स्नेह मिलन समारोह संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्र अध्यक्ष बागबाहरा मनोहर यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर यादव विराजमान रहे, वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर पूर्व अध्यक्ष रामकिशन यादव विशिष्ट वरिष्ठ सामाजिक प्रमुख पवित्रो यादव वेदा भरो यादव, महिला समाज प्रमुख सामरी यादव एवं मीना यादव विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई, तत्पश्चात यादव समाज का पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह प्रारंभ हुआ।
इस दौरान इस परिवारिक स्नेह मिलन समारोह में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मंगधा यादव समाज के वैभवशाली इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जोहान रावत जगत राम लाल सिंह नाग लखन रावत महेश आश्रम रावत, जिला यादव समाज सदस्य भीम सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतों से पहुंचे हुए यादव समाज के विभिन्न पदाधिकारी गण वह बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।