सरगुजा

कौशल विकास से हमें न सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता है, बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिलता है- महापौर
22-Mar-2023 7:52 PM
कौशल विकास से हमें न सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता है, बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिलता है- महापौर

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 मार्च।
कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में आयोजित हुआ। स्किल हब के अंतर्गत  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय तिर्की महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की उपस्थिति रहीं। साथ ही इस अवसर पर प्रबोध मिंज पूर्व महापौर एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम अंबिकापुर,दीपक मिश्रा पार्षद अंबिकापुर,त्रिभुवन सिंह राज्य टास्क फोर्स सदस्य,प्रमोद मिंज,दीपिका शर्मा निसबर्ड हेड, राशि वैद्य महात्मा गाँधी नेशनल फैलो अंबिकापुर आदि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना कर दीप प्रज्वलित करके की गई, साथ ही कौशल विकास केंद्र के रूप में नर्सिंग ट्रेड, ब्यूटी पार्लर ट्रेड एवं कंप्युटर ट्रेड का उद्घाटन किया गया। स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम. सिद्दीकी ने कहा कि यह योजना युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं। 

 डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि कौशल विकास को हम समझे तो इसका मतलब ये हुआ कि इसमें न सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता है, बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिलता है, जो आपके लिए आगे चलकर रोजगार का साधन बनता है। 

त्रिभुवन सिंह राज्य योजना टास्क फस सदस्य ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें उन युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है जो किसी विधा में कुशलता प्राप्त करके रोजगार पाना चाहते हों। 

प्रबोध मिंज ने बताया कि ये ऐसे कौशल हैं जो आप बाहर से नहीं सीखते बल्कि अनुभव के साथ समय के साथ विकसित होते हैं। उदाहरण के लिए, समय प्रबंधन, सहयोग, समस्या समाधान, निर्णय लेना, एक टीम में काम करने की क्षमता, दबाव में काम करना, संचार में प्रवीणता आदि कुछ सॉफ्ट कौशल हैं।

 कार्यक्रम का संचालन सुनीता दास ने किया और आभार प्रकट  गिरीश गुप्ता डीपीओ साक्षरता अंबिकापुर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा को योजना का लाभ लेना और स्वय के पैरों पर खड़ा हो जाना ही इसका प्रमुख लक्ष्य है। 

कार्यक्रम में अंचल ओझा संयोजक सरगुजा साइंस ग्रुप अम्बिकापुर, अशोक सिंह बी.पी.ओ. मैनपाट, सुल्ताना सिद्दीकी, वंदना मानिकपुरी, शबीना खातून, रमेश यादव, कहकशां परवीन, चमकीला दास  की उपस्थिति रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news