दुर्ग

शहीद दिवस पर नवदृष्टि फाउंडेशन का रक्तदान शिविर
24-Mar-2023 2:47 PM
शहीद दिवस पर नवदृष्टि फाउंडेशन का रक्तदान शिविर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 24 मार्च।
शहीदे आजम भगत सिंह- राजगुरु- सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों ने रक्तदान शिविर सफल करने में सहयोग किया।  सुबह से ही बड़ी सं या में स्त्री पुरुष स्वस्फूर्त ही दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पहुँचते रहे व रक्तदान करते रहे और लगभग 101 लोगों ने रक्तदान किया रितेश जैन ने कहा आज बहुत से लोग नवरात उपवास व तकनिकी  वजह से रक्तदान नहीं कर पाए अन्यथा यह आंकड़ा 200  से अधिक होता

नवदृष्टि फाउंडेशन के सभी सिक्ख सदस्य इंकलाब के प्रतीक पीली पगड़ी पहन कर रक्तदान करने पहुंचे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य, कुलवंत भाटिया,मुकेश राठी, हरमन दुलाई, जितेंद्र कारिया, दीपक बंसल,कुणाल आढ़तिया,विजय गुप्ता, हेमंत राठी, चंद्र प्रकाश  गजवानी सहित बड़ी सं या में लोगों ने रक्तदान किया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य दयाराम भाई टांक, रितेश जैन, राज आढ़तिया,विकास जायसवाल, उज्जवल पींचा, सुरेश जैन, प्रमोद वाघ,प्रवीण तिवारी रक्तदान की वयवस्था संभाली। सभी रक्तदानियों को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रशस्तिपत्र दे कर स मानित किया गया। ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रवीण अग्रवाल पूरा समय ब्लड बैंक में उपस्थित रहे व मार्गदर्शन किया।

दयाराम भाई टांक ने कहा  कि  यह बेहतर माध्यम है अपने शहीदों को याद करने का। इससे  युवा पीढ़ी को अपना इतिहास पता चलता है व देश के प्रति जज़्बा आता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news