महासमुन्द

कलश यात्रा को भव्य बनाने समितियों का गठन
29-Mar-2023 2:42 PM
कलश यात्रा को भव्य बनाने समितियों का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मार्च।
श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जन्म उत्सव अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम व हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा। कलश यात्रा को सफल बनाने समितियों का गठन भी किया जा रहा है।

कल शाम दादाबाड़ा में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की उपस्थिति में आयोजन समिति की दूसरी बैठक हुई। जिसमें उपस्थितजनों ने आयोजन को लेकर अपने विचार रखे। कलश यात्रा को सफल बनाने शहर के साथ ही आसपास के गांवों में वृहद रूप से प्रचार. प्रसार करने पर जोर दिया गया।

बैठक में बताया गया कि कलश जल यात्रा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान व भगवान शिव की आकर्षक झांकी रहेगी। धुमाल एवं जबरदस्त लाइट डेकोरेशन रहेगा। वहीं राउत नाचा की झलक भी देखने मिलेगी। महायज्ञ समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने इस आयोजन में लोगों को बढ़चढक़र हिस्सा लेने का आव्हान किया है।

बैठक में प्रमुख रूप से संजय शर्मा, बाबूलाल साहू, दिलीप जैन, राजेश नायक, चंद्रहास चंद्राकर, मूलचंद लड्ढा, नुकेश चंद्राकर, प्रमोद तिवारी, चमन चंद्राकर, पारस चोपड़ा, अजय थवाईत, अजय कुमार विश्वास, समीर चौधरी, रेखराज शर्मा, विष्णु चंद्राकर, राजू यादव, राजेश नायक, हितेंद्र तिवारी, आर सागर, कुबेर गिरी गोस्वामी, सुरेंद्र मानिकपुरी, टेकराम सेन, अखिलेश लूनिया, अग्रज शर्मा, विक्रम ठाकुर आदि उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news