रायगढ़

थोड़ी सी बरसात से तालाब में बदल जाती है सडक़ें, निगम का दावा केवल कागजों पर‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
31-Mar-2023 7:33 PM
थोड़ी सी बरसात से तालाब में बदल जाती है सडक़ें, निगम का दावा केवल कागजों पर‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 मार्च। रायगढ़ नगर निगम ने हाल ही में  यह दावा किया है कि 26 करोड़ रूपये की लागत से शहर की सडक़ों को संवारा जा रहा है, और इसमें सात कार्यों के लिये जल्द ही टेंडर बुलाने की बात कही गई है, जबकि हकीकत से कोसों दूर शहर के कुछ ही मार्गों में सडक़ों के खड्ढे भरे गए हैं, और कुछ सडक़ों को सौ मीटर तक नया बनाया गया है, और उसमें भी सडक़ की चौड़ाई तीन फुट कम कर दी गई है। जिस पर बेजाकब्जाधारी बड़े आराम से अपनी दुकान लगा सकें।

जिला कलेक्टर तारण सिन्हा की फटकार के बाद नगर निगम सडक़ों को सुधारने में लगा है। इसके अलावा कुछ जगहों में पैबंध लगाकर सडक़ों को सुधारने का दावा किया जा रहा है। हकीकत से कोसो दूर रायगढ़ के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां सडक़ें गायब हो चुकी है और बरसात में यहां सडक़ तालाब में तब्दील हो जाती है। स्थिति यह है कि आये दिन इन इलाकों में छोटी मोटी दुर्घटना के अलावा कई बार वाहनों को भी बड़ा नुकसान पहुंचता है।

बड़े-बड़े शो रूम भी खुल रहे हैं और निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से जारी हैं, बावजूद इसके नगर निगम यहां की सडक़ को नजर अंदाज कर चुका है। यहां की सडक़ों पर बने गड्ढे थोडी सी बरसात में तालाब का रूप ले लेते हैं।

सडक़ों को खोदने नहीं बना है कोई नियम

एक तरफ तो नगर निगम करोड़ों रूपये खर्च करके शहर की सडक़ों को नया बनाने के दावे करके जनता को यह बता रहा है कि निगम में बैठे पदाधिकारी व कर्मचारी जनहित के मामलों में गंभीर हैं, वहीं शहर के मोहल्लों में नल कनेक्शन देने के लिये सडक़ों को बेतरतीब से खोदकर छोड़ दिया जाता है, उससे लगता है कि निगम की सहमति से ही नई सडक़ों को फिर से न केवल खोद दिया जाता है। बल्कि बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिये जाते हैं।

शहर के चक्रधर नगर इलाके से लेकर कई मोहल्लों में यह नजारे आम हो चले हैं, जहां करोड़ों की सडक़ देखते ही देखते खोद दी जाती है, और इस पर निगम कभी भी संज्ञान नहीं लेता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news