रायगढ़

सरपंच ने आम रास्ता निजी कंपनी को सौंपा- आरोप
04-Apr-2023 3:12 PM
सरपंच ने आम रास्ता निजी कंपनी को सौंपा- आरोप

प्रभावित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचकर खरूसलेंगा से आमगांव जाने वाले धरसा रोड़ को सरपंच द्वारा प्राइवेट कंपनी को दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

तमनार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरूसलेंगा से काफी संख्या में ग्रामीण सोमवार को कलेक्टेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि खुरुसलेंगा से आमगाव जाने के लिए प्रमुख मार्ग है। इसके अलावा खुरूसलेगा से आमगांव जाने के लिए यही एकमात्र घरसा रोड है। जिसे गांव के कृषक खेती-मजदूरी हेतु उपयोग करते आ रहे हैं। यह कि विगत दिनों गांव के सरपंच सरिता राठिया व सचिव रामफल राठिया द्वारा गांव के लोगों को बिना ग्राम सभा किये चोरी-छिपे प्रस्ताव पास कर उक्त धरसा रोड को एक प्राईवेट कंपनी को देकर उक्त कंपनी द्वारा सीमेंट कांक्रीटिंग रोड बनाने का प्रस्ताव किया है।

उक्त कंपनी द्वारा यदि अपने स्वयं के खर्चे से सीमेंट काक्रीटिंग रोड बनाया जाता है तो उसके द्वारा ओडिसा के जामकानी कोयला माईन्स से कोयला को खुरूसलेंगा आमगांव सीमाना होते हुए कोतरलिया रेल्वे साईडिंग कोयला परिवहन ट्रेलर, डंपर से करने का ले जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। उक्त रोड का उपयोग कर कंपनी द्वारा और ट्रांसपोर्टर द्वारा गांव के धरसा रोड को बाईबास के रूप में उपयोग करने का कार्य करने का विचार किया है। यदि उक्त घसरा रोड का उपयोग कोल परिवहन के लिए किया जाता है तो, उक्त गांव के सैकड़ों एकड़ खेती प्रदूषण के कारण बर्बाद हो जाएगा और आमगांव खुरूसलेंगा गांव के निवासियों को शारीरिक एवं स्वास्थ्यगत एवं दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कोल परिवहन हेतु जामकानी से मेन रोड के लिए मुख्य मार्ग बना हुआ है जिसमें ट्रेलर उपर द्वारा कोल परिवहन किया जाता है।
 यह कि वर्तमान में कोल परिवहनकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा मिलकर आमगांव से खुरूसलेगा बीच की धरसा रोड पर जबरन सडक़ निर्माण कर कोल परिवहन करने की मंशा पर तत्काल रोक लगाया जाना उचित होगा। ग्रामीणों ने जिलाधीश से गुहार लगाते हुए कहा कि कोल परिवहनकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा मिलकर आमगांव से खुरुसलेगा बीच की घरसा जबरन सडक़ निर्माण कर कोल परिवहन करने की मंशा पर तत्काल रोक लगाने की पहल करें।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news