रायगढ़

बिजली कटौती से सब्जियों की फसल होने लगी बर्बाद
12-Apr-2023 4:53 PM
बिजली कटौती से सब्जियों की फसल होने लगी बर्बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अप्रैल।
जिले के धरमजयगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती को लेकर आज दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण बिजली ऑफिस पहुंचे और अधिकारी को दो दिनों का अल्टीमेटम देने के बाद धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना, दर्रीडीह, खलबोरा, शेरबन, मेढऱमार, तेंदूमार सहित भंडारीमुड़ा और आसपास के इलाके के किसान व्यापक पैमाने पर हरी सब्जियों की खेती करते है ऐसे में सिंचाई के लिए उन्हें बोरपंप के भरोसे रहना होता है, वहीं लगातार हो रही विद्युत कटौती से किसानों की फसल खतरे में है जिसे लेकर आज कई किसान बिजली ऑफिस और एसडीएम को इसकी जानकारी दी साथ ही दो दिनों में व्यवस्था नहीं सुधारे जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news