रायगढ़

बार-बार कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे अतिक्रमणकारी
12-Apr-2023 7:55 PM
बार-बार कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे अतिक्रमणकारी

सडक़ पर रखे सामान हटवाए, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 अप्रैल। नगर निगम द्वारा शहर की सडक़ों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंगलवार को सुभाष चौक रोड से स्टेशन चौक रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

निगम का अतिक्रमण हटाओ दल जैसे ही सुभाष चौक रोड पर पहुंचा, वहां अतिक्रमणकारियों के बीच हडक़ंप मच गया। इसके बाद सुभाष चौक से स्टेशन चौक रोड पर जिन दुकानदारों ने सडक़ों पर अतिक्रमण कर रखा था उनके सामानों को जब्त करते हुए कई व्यवसायियों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।

कॉम्प्लेक्स में चलने तक की जगह नहीं

एसपी ऑफिस के बगल निगम के कॉन्प्लेक्स में भी अतिक्रमण हटाओ दल पहुंचा। यहां व्यवसायियों ने पूरी तरह अव्यवस्था फैला रखी थी। कॉम्प्लेक्स में चलने तक जगह नहीं छोड़ी थी तो प्लास्टिक व अन्य कचरा भी यत्र तत्र बिखरे पड़े थे। जिसे देख निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां भी कार्रवाई शुरू की और यहां के व्यवसायियों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही कई सामानों को भी जब्त किया गया।

भवन निर्माण सामग्री भी जब्त

सडक़ों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। वहीं आलोक सिटी माल के पास भवन निर्माण सामग्री भी फैला हुआ था। इससे भी काफी मात्रा में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। ऐसे में निगम द्वारा उसे जब्त किया गया है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान- सूरज देवांगन

इस संबंध में अतिक्रमण प्रभारी सूरज देवांगन ने बताया कि सुभाष चौक से स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। कई सामानों को और आलोक सिटी मॉल के पास फैली सडक़ निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news