रायगढ़

यातायात नियमों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
12-Apr-2023 8:00 PM
यातायात नियमों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 अप्रैल। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और सडक़ सुरक्षा की जागरूकता के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। उन्होंने समय-सीमा की बैठक के दौरान इस संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित विभागों को साथ मिलकर काम करना होगा।

कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना की रोकथाम के लिए नियमित रूप से दो पहिया, चार पहिया समेत सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जाए। बहुत से मामले ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने जैसे कारणों से आते हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि परिवहन, पुलिस, माइनिंग और पर्यावरण विभाग मालवाहक गाडियों की जांच करें एवं लापरवाही पर कड़ी  कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हाईवे में काफी तेजी से गाडिय़ां दौड़ती हैं, इस पर भी नियंत्रण रखा जाय। इन रास्तों पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। चार पहिया सवार सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने संबंधित अन्य विभागों को सडक़ सुरक्षा की जागरूकता को लेकर काम करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार का काम 15 जून के पहले अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने क्षेत्र के स्कूलों में चल रहे कार्यों की प्राथमिकता से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा स्कूलों में कमरे हवादार हों, टॉयलेट अच्छा हो तथा बारिश में सीपेज की समस्या नहीं होनी चाहिए। अस्पतालों के उन्नयन कार्य की भी उन्होंने समीक्षा की और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी मई माह में पुनरू रोजगार मेले का आयोजन करना है, अतरू विभाग अभी से तैयारी शुरू कर दें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा काम धीमा चल रहा है, इसमें जल्द प्रगति लाएं।

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोविड को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट

कलेक्टर ने पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में बढ़े कोविड के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। टेस्टिंग बढ़ाने और अन्य एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अभी मामले ज्यादा गंभीर किस्म के नही है, लेकिन विभाग अपनी तैयारी पूरी रखे।

6 माह से अनुपस्थित शिक्षकों को करें बर्खास्त-सिन्हा

कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी से कहा कि 6 माह से अधिक समय से बिना बताए स्कूलों से गायब शिक्षकों को नोटिस जारी करें और उनका जवाब नहीं मिलने या उपस्थित नहीं होने पर नियमानुसार बर्खास्तगी की कार्रवाई करें। ऐसे लापरवाही में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news