रायगढ़

राशन दुकान में लाखों का अफरा-तफरी, संचालक गिरफ्तार
13-Apr-2023 3:12 PM
राशन दुकान में लाखों का अफरा-तफरी, संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अप्रैल।
शासकीय उचित मूल्य दुकान राजपुर के संचालक लक्ष्मी प्रसाद सिदार निवासी राजपुर को लैलूंगा पुलिस ने 35 लाख 24 हजार 7 सौ रूपये के राशन के गबन मामले में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है।

जानकारी के मुताबिक उचित मूल्य दुकान में राजपुर राशन वितरण में गडबड़ी को लेकर हितग्राही द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत किया गया था जिसकी खाद्य निरीक्षक प्राची सिन्हा द्वारा जांच कर संचालक पर कार्रवाई के लिये थाना लैलूंगा में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन पर 10 अप्रैल को थाना लैलूंगा में उचित मूल्य दुकान के संचालक एवं ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी प्रसाद सिदार पर धारा 409 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शिकायत के अनुसार उचित मूल्य दुकान के आवक-जावक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन पर माह फरवरी तक कुल 271.11 क्विंटल चावल, 20.91 क्विंटल शक्कर, 2.73 क्विंटल नमक, 9.41 क्विंटल चना कुल कीमती 35,24,700 रूपये का उचित मूल्य दुकान के संचालक ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी प्रसाद सिदार द्वारा हितग्राहियों को वितरण न कर शासकीय संपत्ति को गबन करना पाया गया। अपराध पंजीबद्ध के बाद से आरोपी लक्ष्मी प्रसाद फरार था, थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगा रखे थे।

कल दोपहर आरोपी के गांव में देखे जाने की सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस टीम राजपुर रवाना हुई जहां फरार आरोपी लक्ष्मी प्रसाद सिदार पिता देवांगन सिदार उम्र 41 वर्ष निवासी राजपुर थाना लैलूंगा को दबिश पकड़ा गया है।  

गिरफ्तार आरोपी से उचित मूल्य दुकान की वितरण पंजी पेश करने का नोटिस दिए जाने पर आरोपी लक्ष्मी प्रसाद सिदार पंजी प्रस्तुत नहीं किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news