रायगढ़

कॉम्बिंग गश्त कर एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
13-Apr-2023 11:10 PM
कॉम्बिंग गश्त कर एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं  का जायजा

बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 अप्रैल। बीते रात्रि एसएसपी सदानंद कुमार और एडिशन एसपी  संजय महोदवा द्वारा  शहर के मुख्य मार्गों, चौंक-चौराहों एवं आउटर मार्ग में पुलिस बल के साथ कॉम्बिंग गस्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रात्रि गस्त का निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के रात्रि गस्त को सुदृढ करते हुये दो जोन बांटा गया है, प्रथम जोन में थाना कोतवाली और कोतरारोड़ के क्षेत्र हैं तथा द्वितीय जोन में थाना चक्रधरनगर और जूटमिल के क्षेत्रों को रखा गया है जिनमें थानों में उपलब्ध बल के अलावा पुलिस लाइन का रिजर्व बल भी होता है जो रात्रि गस्त करते हैं। प्रतिदिन एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी, दो निरीक्षक गस्त में लगे बल को चेक कर खैरियत रिपोर्ट कंट्रोल रूम को नोट कराते हैं।

बीती रात्रि कॉम्बिंग गस्त दौरान एसएसपी और एएसपी ने पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौंक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछ परख किये, इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाकर समझाइश दिया गया, वहीं परिवारजन के साथ सफर कर रहे व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ख्याल रखा गया।

कॉम्बिंग गस्त में एसएसपी सदानंद कुमार, एएसपी संजय महादेवा के साथ अमरजीत खुंटे, थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे,  गिरधारी साव एवं थानों के बल मुस्तैद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news