रायगढ़

ब्रिटिश शासन में निर्मित कन्या पुत्री शाला के नवनिर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुए विधायक सिदार
15-Apr-2023 7:06 PM
ब्रिटिश शासन में निर्मित कन्या पुत्री शाला के नवनिर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुए विधायक सिदार

जय दयाल सिंघानिया फाउंडेशन कर रहा है शाला भवन का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 15 अप्रैल। ब्रिटिश शासनकाल के 1924 में निर्मित कन्या पुत्री शाला के नव निर्माण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम नगर पंचायत लैलूंगा के द्वारा आयोजित किया गया। विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने नारियल फोड़ते हुए औजार चला कर भूमिपूजन किया।

विधायक सिदार ने जय दयाल फाउंडेशन के संस्थापकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जयदयाल बहुत ही मिलनसार और दयालु प्रवृत्ति के इंसान थे।

इस बात का प्रमाण यहां के बड़े बुजुर्ग से मिलता है। जयदयाल सिंघानिया के बेटे गुलाब राय सिंघानिया, नारायण सिंघानिया, ओमप्रकाश सिंघानिया को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है जो ओमप्रकाश सिंघानिया ने 50 लाख रु बृहद राशि लैलूंगा नगर पंचायत को विद्यालय निर्माण के लिए दी है, यह लैलूंगा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो जाएगा इसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से लैलूंगा  की जनता की ओर से धन्यवाद देता हूं।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू मित्तल ने भी ओमप्रकाश सिंघानिया को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और नगर पंचायत की जनता की ओर से आभार जताया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने कहा कि हम लोग छोटे पन से सुनते आए की  सिंघानिया परिवार ने लैलूंगा नगर के लिए बहुत कुछ योगदान दिया है। जय दयाल सिंघानिया के बड़े सुपुत्र गुलाब राय सिंघानिया जो प्रदेश का कांग्रेस कमेटी से जुड़े है ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सतीश शुक्ला ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के जो हम साक्षी बन रहे हैं यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर है किसी जमाने में अंग्रेजों ने इनसे स्कूल का शिलान्यास किया था, आज   विधायक चक्रधर सिंह को ईश्वर ने ऐसा शुभ अवसर दिया कि उनके कर कमलों से यहां फिर एक भव्य स्कूल का शिलान्यास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत के युवा पार्षद आदित्य बाजपेई ने भी इस स्कूल के निर्माण के लिए संघर्ष किया है और इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में उनका भी अविस्मरणीय योगदान हैं।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विजय पांडे ने सिंघानिया बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने दानदाता तो बहुत देखे हैं पर ऐसे दान दाता विरले ही मिलते हैं मैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी होने के नाते नगर की ओर से उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं

लैलूंगा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  ने की थी घोषणा

स्कूल के निर्माण के लिए राशि अनुदान देने वाले ओमप्रकाश सिंघानिया ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं यहां के बहुत ही मिलनसार ऊर्जावान विधायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद प्रकट करता हूं, जिनके अथक प्रयास से इस स्कूल का नाम मेरे पिता जय दयाल सिंघानिया के नाम से नामित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस भव्य स्कूल का नाम सेठ जयदयाल सिंघानिया पुत्री शाला लैलूंगा होगा। हम तीनों पुत्र उनके इस स्वीकृति के लिए आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी मित्तल ,पार्षद कृष्णा जायसवाल, पार्षद आदित्य बाजपेई, पार्षद सरीता पटेल ,एल्डरमैन शंकर लाल यादव, एल्डरमैन  दर्शीला पटेल ,वरिष्ठ कांग्रेसी शिव सतपथी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शौक़ीलाल प्रधान ,युवा नेता विनय जयसवाल, दीनबंधु पटेल ,राजेंद्र वैष्णव ,यूथ अध्यक्ष आलोक गोयल, राजीव क्लब अध्यक्ष आकृत सारथी, शानु खान, विकी वैष्णव ,चंद्रदीप मित्तल ,नगर पंचायत के इंजीनियर गौरव अग्रवाल भवानी पंडा एवं समस्त नगर पंचायत स्टाफ के साथ नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी  व्यवसायी वरिष्ठ जन के साथ-साथ भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news