रायगढ़

छापेमारी में आरोपियों से 17 क्विंटल अवैध कोयला जब्त
18-Apr-2023 3:32 PM
छापेमारी में आरोपियों से 17 क्विंटल अवैध कोयला जब्त

  ढाबे के पीछे छिपा रखा था चोरी का कोयला      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अप्रैल।
  ढाबे के पीछे आरोपियों के द्वारा कोयले का अवैध भंडारण रखने की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी में यहां से 17 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया गया है। मामला छाल क्षेत्र का है।
अपराधों पर नियत्रंण और क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़, कोयला के अवैध खरीदी-बिक्री को लेकर एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा मुखबिर सक्रिय कर त्वरित सूचना देने निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में 15 अप्रैल (शनिवार) को थाना प्रभारी छाल के सक्रिय मुखबिर द्वारा खदान से कंपनी के बीच कोयला ढुलाई करने वाले कुछ वाहन चालक और कोयला माफिया मिली भगत कर ट्रकों में भरा हुआ कोयला चोरी से रास्तें में स्थित ढाबों में पहुंच रहे है।
थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में सूचना लाकर उनके मार्गदर्शन पर अपराध को रोकने की दिशा में थाना प्रभारी द्वारा कल 3 ढाबे- कुड़ेकेला के मेन रोड का ढाबा, कुडेकेला जंगल ढाबा और ग्राम बेहरामार के किंग ढाबा पर कार्रवाई किया गया। छापेमार कार्रवाई में तीनों ढाबा के पीछे क्रमशरू 10 क्विंटल, 05 क्विंटल और 02 क्विंटल इक_े कर रखे गए करीब 17 क्विंटल कोयला की जब्ती किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा ढाबा संचालकों से कोयला खरीदी बिक्री का कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात, बिल, रसीद नहीं होना बताए।

थाना प्रभारी ने ढाबा मालिकों को चोरी का कोयला जलाने से बचने की सलाह देकर ढाबा के बाहर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया और शराब पिलाते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिये हैं। चोरी का कोयला संग्रहण के मामले में आरोपी दशरतन राठिया (22), अशोक कुमार गुप्ता (40), ओमप्रकाश मेहरा (27) पर धारा 41(14) 379 की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news