रायगढ़

संगठन का धौंस जमा कर कुम्हार समुदाय से अवैध उगाही
18-Apr-2023 7:54 PM
संगठन का धौंस जमा कर कुम्हार समुदाय से अवैध उगाही

समाज के लोग शिकायत लेकर पहुंचे जिलाधीश से कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 अप्रैल। कुम्हार समाज को संविधानिक छूट मिलने के बावजूद समय- समय पर विभिन्न प्रकार की परेशानियों से सामना होता आ रहा है। इसी कड़ी में कुम्हार समुदाय के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

कुम्हार समुदाय के पदाधिकारियों ने बताया कि कोई किशोर चौहान नामक व्यक्ति जो खुद को मजदूर संगठन का पदाधिकारी कहते हुए अपने क्षेत्र में परिवारिक माहौल में कुम्हार समुदाय से मिल रहे। रोजगार से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण (आजीविका) कर रहे, श्रमिक भाइयों और बहनों को भडक़ा कर उन्हें गुमराह कर रहा है और कुम्हार समुदाय के लोगों से अवैध रकम की मांग कर रहे हैं, और कुम्हार समुदाय द्वारा इसका विरोध करने पर थाना में सांठगांठ कर कुम्हार समुदाय के लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवा कर कुम्हार समाज के लोगों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिसके लिए कुम्हार समाज के समाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार चक्रधारी वा कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष जयनाथ प्रजापति ने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले समय समय पर होने वाली कुम्हार समाज को परेशानी से छुटकारा दिलाने कुछ बिंदु पर आवेदन द्वारा शासन को अपनी समस्याओं को उल्लेख कर अपनी स्थिति को दर्शाते हुए उचित निराकरण के लिए रायगढ़ के सभी स्व समाज बंधुओं को एकत्रित कर कलेक्टर जिला रायगढ़ में ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news