गरियाबंद

छांटा में भागवत कथा का समापन
20-Apr-2023 4:02 PM
छांटा में भागवत कथा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 अप्रैल। अभनपुर विधानसभा के ग्राम छांटा में मेहतरुलाल साहू- श्रीमती गंगाबाई साहू,विशेष सहयोगी सर्व समाज एवं नवयुवक साथी ग्राम छांटा द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह काआयोजन स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार साहू की वार्षिक श्राद्ध पर किया गया,कथावाचक पंडित शैलेंद्र शास्त्री जी वृंदावन धाम वाले थे कथा के अतिंम दिवस मंगलवार को गीता प्रवचन के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया तथा अंतिम में वार्षिक श्राद्ध-पूजन एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा, जीवन में हम कितनी कथा सुनते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है कथा को कितना अपने जीवन में उतारते हैं, आचरण में लाते हैं, यह महत्वपूर्ण होता है।  कर्म या व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आता तो ऐसी कथा सुनने का कोई अर्थ नहीं होता।

उन्होंने कहा, अच्छी-अच्छी बातें दीवारों में भी लिखी रहती है, जिसने भी कथा को जीवन में उतारा है। आचरण में लाया है उसके जीवन में आश्चर्य बदलाव आया है।

 इस अवसर पर रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू, राजिम मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष रामूराम साहू, गरियाबंद जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, राजिम मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, आशीष पांडे, रामकुमार साहू, सहित आसपास गांव से ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news