गरियाबंद

महादेवघाट में गोस्वामी समाज का महासम्मेलन
20-Apr-2023 10:02 PM
महादेवघाट में गोस्वामी समाज का महासम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज की प्रांतीय इकाई द्वारा बैशाख शुक्ल पंचमी तिथि तदनुसार 25 अप्रैल को महादेवघाट रायपुर में आदि गुरु शंकराचार्य जयन्ती उत्सव का आयोजन किया गया है।

जयंती उत्सव में प्रदेश भर से गोस्वामीजन बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि के कुशल नेतृत्व में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि होंगे। महादेव घाट ऋषि आश्रम के संत नारायण दास त्यागी जी महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर पंकज शर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, उमेश साहू उपाध्यक्ष नगरपालिका अमलेश्वर, जूना अखाड़ा के नागा साधु श्रद्धेय प्रकाश गिरि महाराज, समाज के संस्थापक मान. रमन गिरि जी, पूर्व प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी एवं समाज के महंतगण होंगे।

कार्यक्रम का प्रारंभ मंत्रोच्चार के साथ सनातन संस्कृति के संवाहक पूज्यपाद शंकराचार्य जी की पूजा अर्चना के पश्चात भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। देश में चार मठों की स्थापना करने वाले आदि जगद्गुरु के जीवन दर्शन पर व्याख्यान भगवताचार्य सुरेन्द्र महाराज जी भाटापारा करेंगे। प्रदेश भर से उपस्थित समाज के समस्त भगवताचार्यों का गरिमामय सम्मान समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि, महासचिव भूपेन्द्र पुरी एवं कोषाध्यक्ष विश्वनाथ पुरी गोसाईं के मार्गदर्शन में विष्णु गिरि को कार्यक्रम संयोजक, बद्री पुरी एवं घनश्याम पुरी को सहसंयोजक सहित प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं, उक्ताशय की जानकारी प्रांतीय प्रचार सचिव कामेश्वर पुरी एवं सुशील पुरी ने दी।बाल विवाह सामाजिक बुराई ही नहीं, कानूनन अपराध भी है-कलेक्टर

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news