गरियाबंद

विस चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मियों का तैयार किया जाएगा ऑनलाइन डाटाबेस
20-Apr-2023 10:02 PM
विस चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मियों का तैयार किया जाएगा ऑनलाइन डाटाबेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा। इस संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों, सहायक कर्मचारी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-03 को पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करने के लिए पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  टी.आर. देवांगन, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  नेहरू निराला एवं सहायक प्रोग्रामर  गिरीश कुमार चन्द्राकर मौजूद थे।

 प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवांगन ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र शासन के अधीन सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी पीपीईएस सॉफ्टवेयर में एन्ट्री करना अनिवार्य है। साथ ही दो वर्ष पूर्व में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति हुई है, उनकी भी जानकारी सॉफ्टवेयर में 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है।

इस दौरान प्रशिक्षण में अधिकारी एवं कर्मचारियों का एम्लाई कोड, सेवानिवृत्ति तिथि, अधिकारी-कर्मचारियों की फोटो, दिव्यांग कर्मचारियों के नि:शक्तता का प्रकार, बैंक खाता की जानकारी, सभी विभागों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड सहित ऑनलाइन एन्ट्री के संबंध में की जानकारी दी गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news