गरियाबंद

परशुराम जयंती व ईद-उल-फितर सद्भावना के साथ मनाने अपील
21-Apr-2023 7:16 PM
परशुराम जयंती व ईद-उल-फितर सद्भावना के साथ मनाने अपील

गरियाबंद, 21 अप्रैल। कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर मलिक ने संगठन प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, मीडिया प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों को शनिवार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाने की अपील की।

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहना हैं। इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने कहा कि जिले में शांति सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने किसी भी माध्यम से प्रसारित होने वाले भ्रामक जानकारी और अपुष्ट खबरों से बचना चाहिए। उन्होंने भडक़ाऊ पोस्ट, जिससे किसी की धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो, सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news