गरियाबंद

दानवीर भामाशाह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता-चंदूलाल
21-Apr-2023 7:17 PM
दानवीर भामाशाह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 21 अप्रैल। दानवीर भामाशाह की 476वीं जयंती पर दानवीर भामाशाह चौक काली मंदिर के पास नगर साहू समाज के तत्वावधान में माल्यार्पण एवं प्रसाद वितरण किया गया।

सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह की जयघोष के साथ उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने कहा कि मातृ भूमि के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्याय महाराणा प्रताप के 25000 सैनिकों को 12वर्ष तक के लिए मुगलों के विरुद्ध लड़ाई में अपनी पूरी संपत्तिदान करने वाले दानवीर भामाशाह को जयंती पर शत शत अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह की योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, नवापारा नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, वरिष्ठ नेता रतिराम साहू, पूर्व पार्षद परदेसीराम साहू, सौरभ शर्मा, पार्षद अजय साहू, छन्नूलाल साहू, प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू, धीरज साहू, घनश्याम साहू, गैंदलाल साहू, सुखराम साहू, एल्डरमेन रामा यादव, आशीष पांडे, राजा चावला, राकेश सोनकर, संतोष साहू, विरेंद्र साहू, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागूराम देवांगन, टिकेश गिलहरे, लक्की साहू, गज्जू साहू, दीपक साहू, प्रीतेश साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news