गरियाबंद

छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसो. के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने कौशल गोस्वामी
23-Apr-2023 3:24 PM
छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसो. के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने कौशल गोस्वामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ के सभी यूट्यूबर अब धीरे-धीरे एक जुट होते जा रहे हैं। अभी हाल ही में कुछ यूट्यूबर ने मिलकर प्रदेश स्तर का यूनियन बनाने का फैसला लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के लोग शामिल रहे। हालांकि कौशल गोस्वामी की माने तो सभी यूट्यूबर को एक जुट करने में 3 साल का वक्त लग गया। पर इस साल वो सफल हुए और 100 से अधिक यूट्यूबर को सदस्यता फॉर्म भरवाकर एवं 300 रूपये सदस्यता शुल्क लेकर संगठन का सरकारी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रायपुर के अधिवक्ता विनोद राज मसीह के माध्यम से प्रदेश स्तर समिति बनाने के लिए रायपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में आवेदन दिया गया। 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन संगठन को रजिस्टर्ड समिति घोषित करते हुए समिति का प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान कर दिया गया।

प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर प्रथम कार्यकारिणी बैठक एवं पदाधिकारियों की सूची रजिस्ट्रार को सौंपना होता है। इसलिए 21 अप्रैल को रायपुर में समिति का बैठक आयोजित किया गया था। हालांकि इससे पहले समिति के संचालन हेतु कार्यकारिणी घोषित कर दिया गया था जिसमे अध्यक्ष दीपक पटेल जी बिलासपुर से और सचिव कौशल गोस्वामी रायगढ़ से बनाये गए थे। पर कौशल गोस्वामी के कार्यों को देखते हुए संगठन में काफी लोगों ने सदस्यता लिया और वर्तमान समय में सदस्यों की जनसंख्या 300 के आसपास हो गए। दीपक पटेल ने अपने व्यस्तम दिनचर्या एवं कामकाज के कारण और कौशल गोस्वामी के सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए प्रथम कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद को सँभालने का निवेदन किया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए निर्विरोध कौशल गोस्वामी को छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

सीजीवायटीए हर माह यूट्यूबर्स को आगे बढ़ाने वर्कशॉप लगाएगा
कौशल गोस्वामी का कहना है की यूट्यूब रोजगार का एक अच्छा और सफल जरिया है मगर जानकारी के आभाव में नये यूट्यूबर्स आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं इसलिए सीजीवायटीए हर एक संभाग में यूट्यूबर्स के लिए वर्कशॉप आयोजित करेंगे, जिसमें एक्सपर्ट द्वारा नये यूट्यूबर्स को सिखाया जायेगा कि चैनल को कैसे आगे बढ़ाये, किस तरह नाम और पैसा कमाए और कॉपीराइट स्ट्राइक से कैसे बचे जैसे तमाम सीक्रेट बातो को बताया जाएगा।

बिलासपुर मीटप की ही तरह हर संभाग में भव्य मिलन समारोह
अभी हाल ही में सीजीवायटीए के बैनर तले बिलासपुर के होटल श्री श्याम इंटरनेशनल में भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी संभाग से यूट्यूबर्स ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था। 300 से अधिक यूट्यूबर ने एकजुट होकर अपने एकता का परचम लहरा दिया था। ठीक ऐसा ही इवेंट अब सभी संभागों में आयोजित किया जाना है। अगला आयोजन सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में होने की सम्भावना है फिर उसके बाद बस्तर संभाग में भी मिलन समारोह किया जायेगा।

जल्द ही जिलावार कार्यकारिणी का भी गठन
सचिव नरेश साहू जी रायपुर ने बताया की जल्द ही हम छत्तीसगढ़ के हर एक जिले में सीजीवायटीए का कार्यकारिणी का गठन करेंगे। दरअसल में वर्तमान समय में हर गांव गली में यूट्यूबर हो चुके है, पर बिना जानकारी के आभाव के कारण से वो आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसलिए हमने सोचा की क्यों ना हमारे संगठन को सभी जिला के गांव गली तक पहुंचा दे और नये यूट्यूबर को एकजुट होकर आगे बढऩे में सहायता करें। इसलिए जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष की घोषणा किया जाएगा, फिर उसके बाद जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी जाएगी की आगे की कार्यकारिणी का वो गठन करें।

प्रथम कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित सदस्य एवं नव पदाधिकारी
अध्यक्ष पद के अलावा और भी पदों का चयन प्रथम कार्यकारिणी बैठक में किया गया, जिसमें रायपुर के नरेश साहू को सर्व सहमति से प्रदेश सचिव का पद दिया गया। कोषाध्यक्ष बिलासपुर से ब्रजराज रजक, उपाध्यक्ष सरगुजा से वैभव सिंह राजपूत, सह सचिव जांजगीर से हेमंत चंद्र को बनाया गया एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिलासपुर से दीपक पटेल, हरिश्चन्द्र निर्मलकर, त्रिवेंद्र कुमार पटेल, अंबिकापुर से कंचन देवांगन, बस्तर से अभिषेक सिंह ठाकुर को बनाया गया। विधिक सलाहकार रायपुर से अधिवक्ता विनोद राज मसीह एवं मिडिया प्रभारी मुंगेली से कोमल देवांगन को बनाया गया।

इस बैठक में जांजगीर से सोमेश कुर्रे, बलौदाबाजार से तेज साहू, रायपुर से सुशांत शर्मा, रायगढ़ से हरीश यादव, अशोक यादव, कोरिया से निखिल साहू, महासमुंद से अमितेश सोनी आदि सदस्य शामिल हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news