गरियाबंद

बरभांठा के शिक्षक ने दी 51 हजार सहयोग राशि
24-Apr-2023 7:45 PM
बरभांठा के शिक्षक ने दी 51 हजार सहयोग राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। किसानों का प्रथम पर्व अक्ती के अवसर पर पूरन लाल साहू शिक्षक ग्राम बरभांठा विकासखंड फिंगेश्वर ने बच्चों एवं सभी के र्स्वागीण विकास के लिए 51000 रूपए प्रदान किए।

इसका उपयोग योग, व्यायाम, संगीत शिक्षा, पुस्तकालय, नैतिक शिक्षा आदि कार्य हेतु किया जाएगा। उक्त राशि से सभी के लिए कापी, पेन, मेट, हारमोनियम, तबला, नाल, ढपली, मंजीरा तथा विभिन्न प्रकार की आध्यात्मिक पुस्तके जैसे रामायण, गीता, नैतिक शिक्षा की पुस्तके, विभिन्न प्रकार की कहानियों की पुस्तकें, विभिन्न प्रकार के मंत्र, वंदना, प्रार्थना, आरती, सद्व़ाक्य आदि दीवारों पर पेंटिंग कार्य, विभिन्न प्रकार के चार्ट, फ्लेक्स, विभिन्न महापुरुषों के फोटो, पीला, वस्त्र आदि खरीदा गया।

आज के प्रतिस्पर्धा युग में संस्कार, अनुशासन, विभिन्न प्रकार के मानवीय गुणों, जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कौशल को उभारना, विभिन्न प्रकार के योग, व्यायाम, विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण, गीत, कविता गाना आदि के बारे में नि:शुल्क प्रतिदिन सुबह-शाम बताया एवं सिखाया जाता है। इन सभी कार्यों में गायत्री परिजन दिलीप साहू, भागवत देवदास, प्रताप ध्रुव, लिखन यदु, बोधन विश्वकर्मा, साथ ही ईश्वरी साहू, गंगाराम साह, हितेश, विनय, रूपेश, योगेश, कालेज की छात्र- छात्राएं, समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम के युवकों एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news