गरियाबंद

अंगना मा शिक्षा 3.0 मेला पढ़ई तिहार
27-Apr-2023 2:44 PM
अंगना मा शिक्षा 3.0 मेला पढ़ई तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अप्रैल।
अभनपुर विकासखण्ड के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में अंगना मा शिक्षा 3.0 मेला पढ़ई तिहार का आयोजन 25 अप्रैल को सम्प्पन हुआ। राज्य शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में व्यापक प्रचार प्रसार, निर्देशन एवं मार्गदर्शन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंदभूषण गुप्ता एवं विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक भागीरथी बघेल द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम के तहत माताओं को ग्रीष्मावकाश के दौरान सीखने के लिए उपलब्ध विभिन्न संसाधन, मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकें, अंगना मा शिक्षा से सम्बंधित मुद्रित सामग्री जैसे स्लेट, पेंसिल, सपोर्ट कार्ड जिसमें बच्चों की प्रगति की प्रविष्टि करते हुए माताएं अपने हस्ताक्षर से बच्चों की रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल खुलने पर सुपुर्द करेंगी, जिसे प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा बिंदुवार बताया गया।

खेल-खेल एवं विभिन्न गतिविधियों द्वारा घरेलू एवं आस पास उपलब्ध सामग्रियों के प्रयोग से भाषा, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण विषयो की अवधारणाओं को बच्चे कैसे सीखेंगे एवं माताएं किस प्रकार उनका सहयोग करेंगी ये सब कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन हुआ। 

इस कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट माता का चयन कर प्रोत्साहन भी किया गया। कार्यक्रम में समस्त संस्था प्रमुख, स्टाफ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। 

सम्पूर्ण कार्यक्रम का निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक अभनपुर, समस्त सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, समस्त संकुल प्रभारी, समस्त संकुल समन्वयक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर मार्गदर्शन भी दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news