गरियाबंद

नवापारा महानदी में विधायक ने डाइक निर्माण का किया भूमिपूजन
29-Apr-2023 3:28 PM
नवापारा महानदी में विधायक ने डाइक निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अप्रैल।
शुक्रवार को नवापारा महानदी इंटेक वेल के पास 560.80 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डाइक (मिनी एनीकट) निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनेंद्र साहू निर्माण स्थल पहुँच कर पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। साथ ही पांच कुदाली भी चलाया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने डाइक निर्माण कार्य के स्वीकृति देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आशीर्वाद मिला।

श्री साहू ने कहा कि नगर में पेयजल की बढ़ती हुई आवश्यकता को देखते हुए स्रोत उपलब्ध कराया। चूंकि नदी की सतह से पानी बहकर चला जाता है इसे देखेते हुए डाइक निर्माण कराने का निर्णय लिया और इसमें सफलता मिली। विधायक श्री साहू ने कहा कि नदी के अंदर होने वाले काम में गुणवत्तापूर्ण काम कराना एक चुनौती भरा कार्य होता है। इसे जल संसाधन विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ ले और गुणवत्तापूर्ण काम हो यह सुनिश्चित करे। विधायक श्री साहू ने कहा कि महानदी में उन्होंने तटबंध का निर्माण पहले ही कराया है, अब इसी तटबंध में 9 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण का काम होगा। 

इस काम के अंतर्गत 3 करोड़ रूपए ढाई-ढाई सौ पावर के दो मोटर लगेंगे जो बारिश काल के समय नदी के उलट पानी को बाहर करेगा। श्री साहू ने कहा कि वे हमेशा इस प्रयास में रहते है कि इस शहर की हर तरह की आवश्यकताओं को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो कल्पना लोगो ने की थी उसे बनाने में प्रदेश सरकार लगी हुई है। बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ही विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी खेलो को समय-समय पर खेलते हुए देखे जाते है। 

श्री मध्यानी ने विधायक धनेंद्र साहू की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक इस समूचे क्षेत्र को एक परिवार मानता है और परिवार की एक-एक तकलीफों को न केवल समझता है बल्कि परिवार की तरह प्रेम और स्नेह भी करता है। श्री मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेंद्र साहू जब संस्कृति मंत्री थे तो दो एनीकेट बना जिसका श्रेय उन्हें जाता है। आज इस शहर के पेयजल समस्या को देखते हुए महानदी में डाइक निर्माण के लिए 560.80 लाख स्वीकृत कराया है इसके बन जाने से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी वाटर लेवल भी बढ़ेगा। कहा कि 93 से लेकर आज 30 सालो से विधायक श्री साहू का आशीर्वाद इस समूचे क्षेत्र को मिल रहा है। 

कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता जेआर पटेल, दीपक देव, जीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, रामा यादव, गिरधारी साहू, मेघनाथ साहू, मंगराज सोनकर, राजा चांवला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सुनील जैन, सत्तार भाई, विमल डागा, रामरतन निषाद, अजय कोचर, अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रूमेश्वरी देवांगन, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, सहदेव कंसारी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news