गरियाबंद

एरियर्स गणना के लिए ब्लॉक स्तर में बनेगा कमेटी
29-Apr-2023 3:33 PM
एरियर्स गणना के लिए ब्लॉक स्तर में बनेगा कमेटी

गरियाबंद, 29 अप्रैल। शिक्षक एलबी संवर्ग के संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप में पंचायत व नगरीय निकाय में सेवा अवधि के विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स का निपटारा स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के साढ़े चार साल बाद भी नहीं हो रहा जिसे लेकर छग टीचर्स एसोसिएशन लंबित एरियर्स के निपटारे की मांग लगातार के चलते  छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।

छग टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि  पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर ने 14 दिसंबर 2022 एरियर्स के लिए राशि भी आबंटित किया था, जिससे शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत रहे कुछ शिक्षकों को एरियर्स का भुगतान किया गया, लेकिन इसमें आरएमएसए एवं एसएसए के तहत कार्यरत रहे शिक्षकों को एरियर्स नहीं दिया गया।

इस संबंध में अतिरिक्त आबंटन की मांग पुन: किया जाने लगा, जिसके बाद छग शासन ने इस संबंध में फिर से पत्र जारी किया है। वहीं छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 अप्रैल 2023 को जारी पत्र के अनुसार सभी पात्र शिक्षाकर्मियों को शिक्षाकर्मीवार भुगतान किए जाने योग्य कुल एरियर्स राशि, अब तक भुगतान की जा चुकी एरियर्स राशि तथा भुगतान हेतु शेष एरियर्स राशि की गणना निष्पादित करने के लिए विकासखंड स्तर पर एक कमेटी गठित किया जाएगा, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार की समिति नगरीय निकाय में भी गठित किया जाएगा। छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत ।

छग टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल के जिलध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी सुरेश केला, नंदकुमार रामटेके , संजय यादव, आर एस कंवर, दिनेश निर्मलकर के नेतृत्व में जिला पंचायत  सीईओ गरियाबंद एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से मुलाकात कर शिक्षकों के लंबित एरियर्स भुगतान की मांग पर छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने  स्वागत किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news