बस्तर

होमगार्डस जवानों की वर्दी सहित अन्य सामग्रियों की नीलामी 22 को
03-May-2023 3:14 PM
होमगार्डस जवानों की वर्दी सहित अन्य सामग्रियों की नीलामी 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 मई। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं कार्यालय द्वारा नगर सेना विभाग द्वारा अन्तर्गत के निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी 22 मई सोमवार को कार्यालयीन समय 11 बजे हाटकचोरा स्थित होमगार्डस कार्यालय कैंप परिसर में की जाएगी।

अनुपयोगी सामग्रियों में होमगार्डस जवानों की वर्दी सामग्री जैसे-पेन्ट कमीज, टोपी, जूते, मोजे, कम्बल, दरी, बेल्ट, मच्छरदानी, बरसाती, ग्रेटकोट, अंगोला शर्ट, जर्सी, ग्राऊण्डसीट, किट बॉक्स, टोपी बैच, कथा बैच व्हीसिल आदि शामिल है। सम्पूर्ण सामग्री एक लॉट में नीलामी की जाएगी।

इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलाम की जाने वाली सामग्रियों को देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व रूपये एक हजार रूपए नगद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। जिन खरीददारों की बोली स्वीकार नहीं होगी, साथ ही जमा की गई प्रतिभूति की राशि वापस कर दी जाएगी। खरीददार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किए जाने पर नीलामी की सम्पूर्ण राशि जमा कर उसी दिन सम्पूर्ण सामग्री को उठाना होगा। बोली एक लॉट में सामग्री जहां है, जितना है जैसा है के आधार पर किया जाएगा। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अधिकार नीलामी कमेटी को होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news