बस्तर

वाट्सअप ग्रुप में देखा भाई का शव, पुलिस को दी सूचना
03-May-2023 3:17 PM
वाट्सअप ग्रुप में देखा भाई का शव, पुलिस को दी सूचना

 30 अप्रैल से युवक था लापता, परिजन कर रहे थे तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 मई। लालबाग आमागुड़ा में रहने वाला एक युवक अचानक से 30 अप्रैल को घर से लापता हो गया, परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया, जिसके बाद अचानक से 2 मई को वॉट्सअप में इंद्रावती नदी में शव मिलने का फोटो वायरल होने के बाद बड़े भाई ने पहचाना और पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद बुधवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक घनश्याम बाज के बड़े भाई राधेश्याम ने बताया कि 3 भाइयों में मृतक दूसरे नंबर का है, मृतक शादीशुदा होने के साथ ही 2 बच्चों का पिता भी है, बड़ा बेटा गुलशन 5 वर्ष का है, तो वहीं छोटा बेटा सोमेश अभी 3 वर्ष का है। मृतक 30 अप्रैल की शाम को मजदूरी करके आने के बाद घर के सामने ही घूम रहा था, शाम करीब 4 बजे के बाद उसे किसी ने भी नहीं देखा, मृतक की पत्नी ने घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बड़े भाई राधेश्याम को दिया, जिसके बाद परिजन युवक की तलाश में घूम रहे थे।

युवक का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे, जहां युवक की पूरी जानकारी लेने के बाद परिजनों को भी भेज दिया।

2 मई को इंद्रावती नदी में नहाने के लिए कुछ लोग गए हुए थे, जहां शव को पानी में तैरता देख युवकों ने अपने फोन में फोटो लेने के बाद उसे अपने फोन में मौजूद वॉट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर किया गया, जिसके बाद मृतक के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने फोटो मृतक के बड़े भाई को दिखाया और बताया की इंद्रावती नदी में एक युवक का शव देखा गया है। मृतक के बड़े भाई राधेश्याम ने घनश्याम के पहने कपड़ो से उसकी पहचान करने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद बुधवार को शव का पंचनामा भरकर पीएम करवाया गया और पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news