बस्तर

तेलंगाना में ईनामी नक्सल दंपत्ति का समर्पण
04-May-2023 9:15 PM
तेलंगाना में ईनामी नक्सल दंपत्ति का समर्पण

सुकमा जिला के चिंतलनार थाना क्षेत्र के निवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 मई।
तेलंगाना के बड़े नक्सली कैडर आजाद की सुरक्षा में रहे दो ईनामी नक्सल दंपत्ति ने भद्राद्री कोठागुडेम जिला पुलिस के 81 बटा. सीआरपीएफ और 141 बटा. सीआरपीएफ अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया। दोनों नक्सली  सुकमा जिला के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों बस्तर में कई बड़े-बड़े वारदातों में शामिल रहे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों समर्पित नक्सली मडक़म जोगी और मडक़म सोना नक्सलियों की पीएलजीए प्लाटून क्रमांक 09 के सदस्य हैं। 

तेलंगाना पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार मडक़म सोना वर्ष 2015 में प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी पार्टी में शामिल हुई और माओवादी पार्टी की 9वीं प्लाटून में 3 साल तक काम किया। बाद में उन्होंने प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी पार्टी के तेलंगाना राज्य समिति सचिव, पुल्लुरी प्रसाद राव चंद्रन्ना के अंगरक्षक के रूप में काम किया। वर्तमान में मडक़म सोना भीमापुरम गांव के लिए डीएकेएमएस समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

मडक़म जोगी ने पहले प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के तेलंगाना राज्य समिति सचिव हरिभूषण (लेटू) के लिए एक अंगरक्षक के रूप में काम किया था। दो साल पहले मडक़म ने सोना से शादी की और उसके साथ चली गई। माओवादी पार्टी के निकम्मे सिद्धांतों से असहमत और माओवादी पार्टी द्वारा आदिवासियों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर जनजीवन की धारा में साथ-साथ सामान्य जीवन जीने के लिए दोनों ने पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 

पुलिस ने अपील की है कि बल के जो सदस्य आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और सामान्य जीवन जीना चाहते हैं, वे या तो अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिले के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। जिला पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले कर्मियों को आजीविका और पुनर्वास प्रदान करने के लिए सरकार को देय हर प्रकार का मुआवजा प्रदान करने का प्रयास करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news