बस्तर

उधारी दिये ढाई लाख बकाया शेष रकम वसूली के लिए अगवा, राजस्थान के 2 बंदी
04-May-2023 9:34 PM
उधारी दिये ढाई लाख बकाया शेष रकम वसूली के लिए अगवा, राजस्थान के 2 बंदी

24 घंटे की भीतर अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने किया सुरक्षित बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 मई।
उधारी में दिए ढाई लाख में से बकाया राशि वसूलने जबरदस्ती डरा धमका कर अगवा कर राजस्थान ले जाने वाले आरोपियों को बस्तर पुलिस गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी पवन कुमार ग्राम पंचपहाड़ राजस्थान हाल मुकाम ग्राम आसना जगदलपुर ने एक मई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 वर्ष पूर्व इनके पिता गंगाराम ने पंचपहाड़ निवासी सूरजमल जैन से उधारी में 2,50,000/-रूपये लिया था। जिसके एवज में गंगाराम सूरज मल के फार्म हाउस में 2 वर्ष 7 माह काम कर 1,80,000/- रूपये चुका दिया था, बाकी पैसा शेष था। जिस पर सूरजमल जैन के द्वारा प्रार्थी पवन कुमार के पिता को घर आकर गाली गलौज कर प्रताडि़त करता था, जिससे तंग आकर प्रार्थी के पिताजी अपने परिवार के साथ कमाने खाने बस्तर आकर ग्राम आसना में किराये के मकान में रहकर प्लास्टिक की कुर्सियां बेचकर जीवन यापन कर रहे थे। 30 अप्रैल को सूरज मल और मोहन राठौर अपने इनोवा गाड़ी में प्रार्थी के घर आसना आकर घर में जबरदस्ती घुसकर गंगाराम को धक्का मुक्की गाली गलीच कर अपने साथ उठाकर ले जाने की कोशिश करने पर गंगाराम अपने आप को बचाते वहां से कही भागकर छिप गया, तब सुरज मल और मोहन राठौर ने 1 मई को सुबह प्रार्थी के चाचा सुरेश कुमार को जवरदस्ती बलपूर्वक अपने गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर ले गये है।

सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान में त्वरित कार्यवाही करते हुये गठित टीम द्वारा आरोपियों को हुलिया और गाड़ी नंबर के आधार पर जिला राजनांदगांव पुलिस व महाराष्ट्र के थाना साकोली कारडा पुलिस से संपर्क करने पर करडा पुलिस की मदद से चेक पोस्ट लगाकर आरोपियों को कारडा पुलिस अपने हिरासत में रखा गया था। जिसे गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों एवं अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित थाना कोतवाली जगदलपुर लाये जाने पर अपहृत व्यक्ति को बरामद किया गया। 

आरोपियों से पूछताछ पर बताया कि 03 वर्ष पहले गंगाराम द्वारा आरोपी सूरजमल जैन से उधारी में ढाई लाख रूपये पैसा लिया था कि गंगाराम द्वारा आरोपी के फार्म हाउस में काम कर 1,80,000/-रूपये ही चुका था शेष रकम नहीं चुका से आरोपी सूरज मल अपने साथी मोहन राठीर के साथ रूपये वसुल करने हेतु गंगाराम के पास ग्राम आसना आकर गंगाराम को अपने साथ अपहरण कर ले जाने फिराक में थे लेकिन गंगाराम अपने आप को बचाव करते हुये भाग कर कहीं छिप गया तब हम लोग गंगाराम के भाई सुरेश कुमार जबरदस्ती डरा धमका कर उसे उठाकर अपने गाड़ी से राजस्थान ले ले जाना स्वीकार किये है। जिनके कब्जे से एक इनोवा किस्टा वाहन एवं 2 मोबाईल बरामद किया गया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news