बस्तर

पासपोर्ट सेवा केंद्र की घोषणा, पूर्व विधायक ने किया स्वागत
05-May-2023 8:47 PM
पासपोर्ट सेवा केंद्र की घोषणा, पूर्व विधायक ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई।
जगदलपुर शहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत जल्द होने की घोषणा का भाजपा नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने स्वागत किया है। ऐसा होने से न केवल बस्तर जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि संभाग के अंतर्गत आने वाले कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे।

ज्ञात हो कि, उपरोक्त मुद्दे पर लंबे समय से पूर्व विधायक बाफना केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पत्राचार कर बस्तर में पासपोर्ट सुविधा केंद्र की मांग कर रहे थे। और बस्तर संभाग में पासपोर्ट के आवेदनकर्ताओं को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते आ रहे थे। इसके नतीजन अब केंद्रीय मंत्रालय से सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब पासपोर्ट विभाग की ओर से डाक विभाग की सहायता से यहां सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिसके कारण लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर नहीं जाना होगा। ऐसे में बस्तरवासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से संभाग के लोगों में खुशी है। 

बाफना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बस्तरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है, और कहा है कि इस सौगात से बस्तर से उच्च शिक्षा के लिए विदेश व अन्य स्थानों पर जाने वाले युवाओं को इस कार्यालय के खुलने से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस्तर जिले के लोग काफी संख्या में प्रति वर्ष विदेश भी जाते हैं। इस कारण उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। एवं अब तक संभाग के निवासियों को अपने पासपोर्ट संबंधी हर कार्य के लिए 300 किमी की दूरी तय कर राजधानी रायपुर जाना पड़ता है। इससे लोगों के समय और धन की बर्बादी होती है। इसके अलावा बस्तर जिले के बढ़ते आर्थिक और व्यवसायिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां पासपोर्ट कार्यालय शुरु किया जाना अति आवश्यक है।

सैकड़ों पासपोर्ट बनते हैं प्रतिमाह
बस्तर संभाग से हर माह पासपोर्ट के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन होते हैं। आवेदन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होती है। किसी आवेदक के कार्य का क्षेत्र व आवास अलग-अलग हैं, तो दो जगह से पुलिस वेरिफिकेशन होता है। इसमें काफी लम्बा समय लगता है। इसके चलते रायपुर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के 2 या 3 चक्कर तक लगाने पड़ते हैं। अब बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से बस्तरवासियों को राहत मिलेगी।

पासपोर्ट आएगा जल्दी
पासपोर्ट बनाने कि लिए पहले बस्तरवासियों को रायपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब मुख्यालय जगदलपुर में ही अपॉइंटमेंट लिए जाएंगे। इसके तहत पासपोर्ट जगदलपुर में ही बनना प्रारंभ हो जाएंगे। पहले पासपोर्ट रायपुर से बनकर आता था, वहीं अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती थी तो उसे रायपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सेवा जगदलपुर में शुरु होने से लोगों को खासी सुविधा मिल जाएगी। जगदलपुर में पासपोर्ट बनेगा तो यह आपके घर जल्द ही डिलीवर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news