बस्तर

रेल आंदोलन के सदस्यों ने केदार कश्यप व प्रतिनिधि मंडल को किया धन्यवाद ज्ञापित
09-May-2023 8:57 PM
रेल आंदोलन के सदस्यों ने  केदार कश्यप व प्रतिनिधि मंडल  को किया धन्यवाद ज्ञापित

रेल मंत्री से भी मिलेगा प्रतिनिधिमंडल 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 मई।
  भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के मार्गदर्शन में और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल विस्तार की स्वीकृति मांग की, जिसे मंत्री जी सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान की। 

रावघाट-जगदलपुर रेललाइन विस्तार की स्वीकृति रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दिए जाने के बाद आज रेल आंदोलन से जुड़े प्रमुख सदस्य दशरथ कश्यप और संपत झा ने, भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, सुधीर पाण्डेय को पौधा भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं रावघाट रेल मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। 

रेलमंत्री से मुलाकात को प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों के साथ साझा किया। उन्होंने सकारात्मक सफलता पर चर्चा की, साथ ही कहा- बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों का आमंत्रण अभी भी यथावत है, जब भी रेल आंदोलन के सदस्य रेल मंत्री जी से भेंट करना चाहे बस्तर हित में जो भी मांग रखना चाहते हैं तो 15 दिवस पूर्व तय: कर बता देवे। 

जिस पर रेल आंदोलन के सदस्य संपत झा एवं दशरथ कश्यप ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में सदस्यों से चर्चा कर आपको पुन: बताया जाएगा एवं बस्तर हित में मिले निर्णय पर आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news