सरगुजा

उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव-अमरजीत
17-May-2023 8:34 PM
उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव-अमरजीत

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने कव्वाली गाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 17 मई।
सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव उर्स कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत थे। इस दौरान कव्वाल नुसरत खान कव्वाल जुनेद सुल्तानी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस मौके पर मंत्री श्री भगत ने खुद एक कव्वाली भी गाई।
 
श्री भगत ने कहा कि यह उर्स सरगुजा संभाग का हिंदू मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव है, इसका संदेश पूरे भारतवर्ष में जाएगा। उन्होंने इस उर्स को संपन्न कराने में सहभागी अंजुमन कमेटी और तमाम टीम को बधाई दी। उन्होंने फीता काट के कव्वाली का आगाज किया। कमेटी के द्वारा पढ़ाई में तथा शासकीय कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। पार्षद फौजीया नाज, रूही गजाला, पार्षद  नुसरत फातमा, पार्षद  शमा परवीन को अपने-अपने वार्डों में बेहतर कार्य के लिए मंत्री श्री भगत के हाथों सम्मानित किया गया।

सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निक्की खान, मोनू खान ,शादाब आलम ,रेहान रजा, काजू खान, कलीम खान, शहजाद अंसारी ,साजिद अशरफ, ताहिर हुसैन, इश्तेयाक खान (बउआ), सुल्ताना सिद्धकी को भी चादर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सालाना उर्स के दौरान कमेटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने खासतौर से महिलाओं ने ब्लड डोनेट किया। 

कमेटी के द्वारा मंत्री श्री भगत से उर्स स्थल पर टावर लाइट, डामरीकरण, और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई जिसे मंत्री श्री भगत ने स्वीकृत करते हुए मंच से ही घोषणा कर दी। इस मौके पर इरफान सिद्धकी, जेपी श्रीवास्तव ,दुतेंद्र मिश्रा, अफजाल अंसारी, परवेज आलम, अभिषेक सिंह, दीपक मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, इस्माइल खान, शादाब रिजवी, निक्की खान आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news