गरियाबंद

एनएच के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप
20-May-2023 3:27 PM
एनएच के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप

जिपं सदस्य ने कहा केंद्रीय मंत्री से करेंगे शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130-सी अभनपुर-भवानीपटना व्हाया राजिम-गरियाबंद का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मामले को लेकर गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि नेशनल हाईवे के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कंपेशन रोलिंग भी अच्छी तरह से नहीं की जा रही है न ही मिट्टी को ठीक तरह से दबाया जा रहा है। दिन में तीन बार पानी का छिडक़ाव करने की आवश्यकता है, लेकिन एक बार भी निर्माणाधीन सडक़ों पर पानी नहीं डाला जा रहा, जिसके कारण उड़ती हुई धूलों से राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

 इसी प्रकार गाँवों के निकट सडक़ के दोनों किनारे जो नाली निर्माण किया गया है उसमें भी पानी नहीं डाला गया है, जिसके कारण उसकी गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पर संदेह उत्पन्न हो रहा है।

उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग राजधानी रायपुर को सीधे ओडिशा से जोड़ती है जिसके निर्माण कार्य हेतु चार चरणों में कार्य स्वीकृत हुई है जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन निर्माण ठेकेदार द्वारा की जा रही भर्राशाही से पूरे वाहन मालिक व ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। गांवों से बिना रॉयल्टी जमा किए व बिना पीट पास के ही मिट्टी खनन किया जा रहा है, जिसके चलते भी क्षेत्रीय ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने आगे कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो आने वाले दिनों में जल्द ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर संबंधित ठेकेदार की शिकायत की जाएगी। गौरतलब हो कि पूर्व में भी इसी प्रकार की अनियमितता तथा कार्य देरी को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्य में तेजी आई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news