गरियाबंद

टिकट की आस में दीवारों पर दावेदारी, न घोषणा, न टिकट फिर भी दीवारों पर पेश है अपनी दावेदारी
20-May-2023 3:29 PM
टिकट की आस में दीवारों पर दावेदारी, न घोषणा, न टिकट फिर भी दीवारों पर पेश है अपनी दावेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 मई। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी तैयारी की बात करें तो अभी से माहौल शुरू हो चुका है। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सीटिंग विधायक धनेन्द्र साहू के नाम की वॉल पेटिंग दिखाई दे रही है। जबकि भाजपा से राजेश साहू, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, परदेशीराम साहू, एवं आप पार्टी से मोहन चक्रधारी, अजय वर्मा, शकुंतला माण्डले आदि कई दावेदारों के नाम से पेंटिंग हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिलहाल सत्ता में है। लेकिन इस बार अब भाजपा के नेता अपने सियासी करियर को चमकाने की कोशिश में लगे हैं। पार्टी का फैसला चाहे जो भी हो। फिलहाल अपनी दावेदारी दीवारों के जरिए बीजेपी नेता करने लगे हैं। दीवारों के जरिए दावेदारी से आशय वॉल राइटिंग से है। इसी तरह राजिम,और कुरुद विधानसभा क्षेत्रों के मोहल्ले, मैदान, जहां खाली दीवाल देखी वहीं अबकी बार भाजपा सरकार सहित अनेक श्लोक लिखकर बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम भी लिख दिया है। इलाके के लोगों के जहन में अपना नाम जिंदा रखने की कोशिश है। दीवार पर यूं बड़े बड़े अक्षरों में अपना नाम लिखकर नेता यह बताना चाह रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट की रेस में ये भी शामिल हैं।

और दीवारों पर यू नाम लिखकर ऐसा साबित कर रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी भी दावेदारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news