गरियाबंद

टूटा रेलिंग हादसे को दे रहा निमंत्रण
20-May-2023 8:50 PM
टूटा रेलिंग हादसे को दे रहा निमंत्रण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मई।
नवापारा और राजिम को जोडऩे वाली महानदी जवाहर पुल के रेलिंग टूटने की वजह से बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में यह रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का लापरवाह रवैया रोजाना आम लोगों को मुसीबत ने धकेल रही है। 

आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि इस क्षतिग्रस्त रेलिंग को बनाने के लिए विभागीय अधिकारी द्वारा पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुल में रेलिंग टूटे होने की स्थिति में कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुछ दिनों पूर्व इसी पुल पर पिकअप वाहन द्वारा दुर्घटना ग्रस्त करने के कारण पुल का रेलिंग टूट गया था। पुल पर प्रतिदिन आवागमन का भारी दबाव बना रहता है, वहीं बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन भी इस पुल से गुजरते हैं, लेकिन पुल से गुजरते समय वाहन चालकों व बच्चों में हमेशा भय की स्थिति बनी रहती है। पुल का रेलिंग टूटे होने के कारण लोगों का आक्रोश देख जा रहा है।

सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही
आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि कुर्रा से नवापारा पुल तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य काफी सुस्त गति से चल रहा है, जिससे इस सड़क पर वाहन चलने से धूल उड़ रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य में देरी होने से लोगों में आक्रोश फैल रहा है। इस मार्ग की हालत वर्तमान में इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को इस मार्ग से निकलने में अब भय लगने लगा है, वहीं दूसरी तरफ धूल के गुबार उडऩे से मार्ग के आसपास रह रहे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। 

सड़क पर वाहन गुजरने के दौरान धूल अत्यधिक मात्रा में उडऩे लगी है। इससे वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल के कारण लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सड़क किनारे दुकान खोले दुकानदार भी बहुत परेशान हो रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि दिन में तीन बार पानी का छिड़काव करने की आवश्यकता है, लेकिन एक बार भी निर्माणाधीन सड़कों पर पानी नहीं डाला जा रहा जिसके कारण उड़ती हुई धूलों से राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news