दुर्ग

सीजी पीएससी परीक्षा में घोटाले का आरोप
28-May-2023 3:18 PM
सीजी पीएससी परीक्षा में घोटाले का आरोप

रायपुर कार्यालय के घेराव में भिलाई के भाजयुमो कार्यकर्ता हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 28 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला भिलाई द्वारा सीजी पीएससी के महाघोटाले के विरोध में  प्रदेश युवा मोर्चा के निर्देश पर भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के व भाजयुमो भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व मे सैकड़ों साथियों के साथ  रायपुर कार्यालय का घेराव किया गया।

सीजीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए लाखों युवाओं का सपना था कि वे डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी अफसर बनकर देश की सेवा करें लेकिन भूपेश सरकार ने युवाओं का सपना तोड़ दिया। कांग्रेस के नेताओ व अधिकारियो द्वारा अपने बच्चो को अवैध तरीक़े से पीएससी के पेपर में चयनित करने के विरोध में लोक सेवा आयोग कार्यालय रायपुर का घेराव भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया व न्यायलयीन जाँच की माँग करते हुए पुन: परीक्षा करने की माँग की गई।

इस घेराव मे सरकार द्वारा पुलिस बल बर्बरता से लाठिया  का प्रयोग किया गया। इस विरोध प्रदर्शन मे बहुत सारे युवा साथियो को चोट आई। अमित मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का हक मारने वाली यह भ्रष्टाचारी सरकार घोटाला की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। पीएससी चेयरमैन सोनवानी के बेटा- भतीजा सहित, व्यापारी राजनेताओं के परिजनों का सेलेक्शन भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है। न्यायीक जांच की मांग  करते है व परीक्षा परिणाम रद होना चाहिए ।

विरोध करने वाले मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महामंत्री विशाल दीप नायर व रितेश सिंह ठाकुर,  नितेश मिश्रा, विक्की सोनी, विनोद गुप्ता, सौरभ जयसवाल, हर्षल यादव,  मोहनीष काले,निखिल सोनी, राहुल झा,  नवीन सिंह,  पी. राज, भूपेश द्विवेदी, केशव पासवान, समीर अग्रवाल, अभय चौबे, संजू चौधरी हरिओम चौहान, शाहिल, पी रविकिरण, शिवा पटनायक, आकाश, रोहित दुबे,पियुष अग्निहोत्री, हिमालयन आदि युवा मोर्चा के कार्य कर्ता उपस्थित हुए। यह जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news