महासमुन्द

प्रभावी पुलिसिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रशिक्षण
30-May-2023 5:53 PM
प्रभावी पुलिसिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 मई। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सीसीटीएनएस ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया है।

महासमुंद जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवक्र्स एंड सिस्टम्स, संक्षिप्त रूप में सीसीटीएनएस, ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाने के लिए भारत सरकार के तहत एक परियोजना एवं डिजिटल पुलिस की ओर देश भर में 14 हजार से अधिक पुलिस स्टेशनों को एकीकृत करके एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रणाली में शामिल किया गया है।

परियोजना राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा 29 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक महासमुंद़ धर्मेन्द्र सिंह ने महासमुंद जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर की बैठक लेकर सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफआईआर एवं सभी प्रकार की जांच कार्यवाहियों की समीक्षा की।

इस दौरान सभी ऑपरेटर्स को शुद्ध एवं सही अनुसंधान कार्यवाही फीड करने की समझाइश दी गई। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से अपराधियों की खोज किस प्रकार की जाती है इसके बारे में भी बताया गया। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से संबंधित बारीकियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवम ऑपरेटरों का फीडबैक भी लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ऑपरेटर्स को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता की किसी भी प्रकार की समस्या में वह जितना सहयोग कर सकें, उन्हें अपने सामर्थ के अनुसार करना चाहिए तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा सिखलाये गये बातों को आवश्यक रूप से उस पर अमल करना चाहिए।

इस अवसर पर सीसीटीएनएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरेपुंजे सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा सभी ऑपरेटरों को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने तथा प्रशिक्षण में सिखलाये गये सायबर पोर्टल, आईरेड, सीसीटीएनएस में आने वाले छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण व साप्टवेयर इंस्टालेशन, ऑनलाईन सिटीजन सर्विस आदि के संबंध में जानकारी देते हुए अच्छे से इस क्षेत्र में कार्य करने प्रोतसाहित किया गया। जिले के सीसीटीएनएस मास्टर ट्रेनर त्रिलोचन साहू व उत्तम ठाकुर द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में समस्त थानों से सीसीटीएनएस आरक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news