दुर्ग

स्वास्थ्य और पर्यावरण दुरूस्त रखने जरूर चलाएं साइकिल-ताम्रध्वज
03-Jun-2023 2:19 PM
स्वास्थ्य और पर्यावरण दुरूस्त रखने जरूर चलाएं साइकिल-ताम्रध्वज

साइकिल दिवस पर निकाली रैली, गृहमंत्री भी हुए शामिल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 जून।
विश्व साइकिल दिवस पर आज सुबह रिसाली क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने शिरकत कर साइकिल दिवस की बधाई देते हुए स्वस्थ रहने तथा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने साइकिल का प्रयोग कम दूरी पर आवाजाही के लिए करने का लोगों से आह्वान किया।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- इस अवसर पर मैं लोगों से निवेदन करूंगा कि जीवन में जितना आगे बढऩा है बढ़ें, लेकिन साइकिल अवश्य चलाएं। साइकिल से दूरी न बनाएं, क्योंकि साइकिल चलाने से कई फायदे हैं। एक तो पर्यावरण के लिए फायदा होता है दूसरे छोटे-छोटे कामों के लिए नजदीक तक जाने में भी हम लोग बाईक या कार का प्रयोग करते हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल ईंधन भी खर्च होता है, वाहनों से धुआं निकलने से पर्यावरण को भी नुकसान होता है। इसलिए लोग पैदल चलें, योग भी करें, लेकिन साइकिल का प्रयोग भी जीवन में करते रहें क्योंकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी साइकिलिंग बेहतर है। 

आयोजनकर्ता नगर निगम रिसाली के एमआईसी सदस्य अनूप डे ने बताया कि आज विश्व साइकिल दिवस पर दशहरा मैदान रिसाली में सुबह 7 बजे साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को साइकिल का प्रयोग करने जागरूक किया गया। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस आयोजन में शामिल हुए और दशहरा मैदान से डीपीएस चौक होते हुए वापस दशहरा मैदान तक सभी ने साइकिल चलाई। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया और भिलाईवासियों से अपील की गई कि स्वास्थ्य और पर्यावरण को दुरूस्त रखने साइकिल का उपयोग जीवन में जरूर करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news