बलौदा बाजार

ड्राइवर-हेल्पर का अपहरण कर जेसीबी की लूट, 4 बंदी, 2 फरार
03-Jun-2023 6:51 PM
ड्राइवर-हेल्पर का अपहरण कर जेसीबी की लूट, 4 बंदी, 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 जून। गाड़ी पलटना बताकर जेसीबी बुलाकर चालक व हेल्पर का अपहरण कर जेसीबी को लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य दो आरोपी फरार हंै, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप दास मानिकपुरी निवासी लवन ने एक जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई को उसके जेसीबी ड्राइवर सेवक राम देवदास को अंकुश जोशी ने फोन कर कहा कि हाइवा गाड़ी पलट गया है, उठाने के लिए ग्राम पैसर आना है। ड्राइवर जेसीबी को लेकर हेल्पर के साथ गया तो देखा कि कोई गाड़ी नहीं पलटी थी।

 कुछ ही देर में वहां अंकुश जोशी निवासी ग्राम रिसदा थाना मस्तूरी एक इको गाड़ी में अपने पांच अन्य साथियों के साथ आया और ड्राइवर से जबरदस्ती जेसीबी की चाबी छीनकर जेसीबी क्रमांक सीजी 10 बीएल 7969 को चलाते ले गया तथा ड्राइवर और हेल्पर को इको वाहन में जबरन बैठाकर 4 घंटे बाद रात को पामगढ़ रोड में छोड़ दिये। ड्राइवर और हेल्पर ने फोन से घटना की जानकारी अपने जेसीबी मालिक को दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लवन थाना प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में आरोपी अंकुश जोशी को पकडकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया एवं अपने पांच अन्य साथी शिव शंकर लहरें, वीरेंद्र बंजारे, सलीम सोनवानी एवं अन्य 2 आरोपी के साथ जेसीबी को लूटना स्वीकार किया।

आरोपी अंकुश जोशी से लूट कर ले गए जेसीबी गाड़ी को जब्त किया गया तथा आरोपी सलीम सोनवानी से घटना में प्रयुक्त इको वाहन क्र. सीजी 04 एमवाय 9587 को जब्त किया गया एवं चारों आरोपियों को  गिरफ्तार कर 2 जून को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news