बलौदा बाजार

हनुमान जयंती पर मंदिरों में तांता
24-Apr-2024 7:35 PM
हनुमान जयंती पर मंदिरों में तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अप्रैल।
नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक स्थित प्राचीन सिद्ध दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान जी के महावीर देव मंदिर में जयंती पर प्रात: से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देर रात तक लगी रही। हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण किए।

मंदिर के सेवक सर्वराकार पं. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि  हनुमान लला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर में बजरंगबली एवं शिव का दुग्धाभिषेक कर हवन आरती एवं कीर्तन किया गया तथा भगवान को छप्पन भोग प्रसादी चढ़ाई गई, जिसे भक्तों द्वारा अपनी श्रद्धानुसार लाया गया था, फिर उसी का वितरण दर्शनार्थियों में किया गया। संध्याकाल आरती के पश्चात् सरगम संगीत समिति के गायकों एवं सगीतज्ञों ने अपने सुमधुर भजन से श्रोताओं का मन मोह लिया। उन्होंने संगीत समिति के सदस्यों समस्त श्रद्धालुओं श्रोताओं एवं मंदिर में तन मन धन से सेवा देने वाले भक्तों का आभार व्यक्त किया।

मंदिर के पुजारी पं. तुलसी मिश्रा ने बताया कि इस स्थल पर बरसों पहले स्वयंभू हनुमान की प्रतिमा प्रकट हुई थी, जहां लगभग 1912-13 में स्व.पं.महावीर प्रसाद तिवारी द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया,  जिसका जीर्णोद्धार उनके पुत्र अधिवक्ता समाजसेवी एवं क्षेत्र के कद्दावर नेता पूर्व विधायक स्व.प.बंशराज तिवारी द्वारा आज से लगभग पचास वर्ष पूर्व 1973-74 में करवाया गया। तत्पश्चात मंदिर का भव्य एवं पुन: निर्माण गत वर्ष 2023 में पं.बंशराज के पुत्र पं.अशोक कुमार तिवारी एवं परिवार द्वारा किया गया, जिसमें हनुमान पर अनंत श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने भी अपना अंशदान किया।

 आज अशोक तिवारी की पत्नी कमला देवी, पुत्रद्वय विवेकआनंद एवं अभिषेक (मिकी) पत्नी बच्चों समेत सपरिवार हनुमान जी की सेवा में रत हैं एवं मंदिर में आए दिन भक्तों के सहयोग से छोटे बड़े धार्मिक आयोजन करते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news