बलौदा बाजार

हाथभठ्ठी कच्ची महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त
29-Apr-2024 2:46 PM
हाथभठ्ठी कच्ची महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल। आबकारी विभाग की टीम ने हाथभठ्ठी कच्ची महुआ शराब सहित 4520 कि.ग्रा.महुआ लाहन जब्त किया।

27 अप्रैल को गश्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसुआ में आबकारी विभाग की टीम द्वारा कर्रवाई की गई जिसमें एक 200 ली. क्षमता वाले एक प्लास्टिक ड्रम में 125 बल्क ली. 6 नगो की 15 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बे में 90 ली.20 ली. एवं 10 ली.क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 15 एवं 10 ली. कुल 255 ली. हाथभठ्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 32 प्लास्टिक झिल्लियों से भरे बोरियों प्रत्येक में 30 किलो कुल 960 किलो महुआ लाहन,प्रत्येक 200 ली. क्षमता वाली 7 प्लास्टिक ड्रम में 1400 किलो महुआ लहान सहित कुल 2360 कि.ग्रा. महुआ लाहन का सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।

इसी प्रकार ग्राम पथरी में भी 5 नग 15 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बे में कुल 75 ली.एक प्लास्टिक झिल्ली में 30 ली. 20 ली.क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15 ली. कुल 120 ली. हाथभ_ी कच्ची महुआ शरब एवं 72 नग प्लास्टिक झिल्लियों से भरे बोरियो प्रत्येक में 30 किलो कुल 2160 किलो महुआ लाहन का सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।

अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34(2),59 (क) का प्रकरण आबकारी वृत्त कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news