बलौदा बाजार

बैंकों में चेकिंग अभियान, परखी सुरक्षा व्यवस्था
27-Apr-2024 3:01 PM
बैंकों में चेकिंग अभियान, परखी सुरक्षा व्यवस्था

भाटापारा, 27 अप्रैल। पुलिस द्वारा बैंकों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बैंक आने-जाने वाले, बैंकों के बाहर खड़े लोगों, आसपास, ठेला दुकान के पास खड़े लोगों से पूछताछ की गई।

बैंक प्रबंधन को बैंक के बाहर, प्रवेश गेट, कैश काउंटर आदि महत्वपूर्ण स्थान में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु हिदायत दिया गया। बैंक प्रबंधन एवं बैंक में आए हुए लोगों को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैंक के नोटिस बोर्ड अथवा लोगों के सहज दृष्टिगत होने वाले स्थान पर थाना, पुलिस कंट्रोल रूम एवं अन्य आवश्यक संपर्क नंबर, चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण बैंक परिसर का मुआयना किया गया, जिसमें लगभग सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरा तो लगा था, किंतु पुलिस टीम द्वारा इन सीसीटीवी कैमरे को बैंक के बाहर भी ऐसे स्थानों पर लगाने, जिससे बैंक के बाहर से आने वाले लोगों की पहचान हो सके, बैंक मुख्य गेट, कैश काउंटर एवं बैठक चेयर को फोकस करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस बीच टीम द्वारा बैंक शाखा प्रबंधक से मिलकर बैंक की सामान्य दिनचर्या, बैंक में कैश लाने-ले-जाने के दौरान सुरक्षा प्रबंध आदि के संबंध में जानकारी लिया गया तथा साथ ही इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतते हुए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैंक के नोटिस बोर्ड अथवा बैंक में ऐसा स्थान जहां पर लोगों की नजर सहज ही पहुंच सके, वहां थाना, कंट्रोल रूम एवं अन्य आवश्यक मोबाइल नंबरों को चस्पा करने हेतु कहा गया। चेकिंग अभियान में बैंक में स्थित सुरक्षा गार्ड्स को सतत निगरानी करते हुए संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों, मास्क, गमछा बांधकर आने वाले लोगों को गेट पर ही रोककर उसका परिचय, बैंक आने का कारण एवं सामान्य पूछताछ करते हुए बैंक में प्रवेश देने हेतु बताया गया।

इस दौरान संपूर्ण चेकिंग अभियान में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news