बलौदा बाजार

जिले में मनाया मलेरिया दिवस, साफ-सफाई और बचाव का संदेश
26-Apr-2024 3:47 PM
जिले में मनाया मलेरिया दिवस, साफ-सफाई और बचाव का संदेश

मलेरिया प्रभावित कसडोल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 अप्रैल। गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पूरे जिले में मनाया गया। इस बाबत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आम जन को मलेरिया रोग के प्रति रैली,परिचर्चा के माध्यम से जागरूक करते हुए रोग से बचाव का संदेश दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महिस्वर के अनुसार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम है -अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए मलेरिया के खि़लाफ़ लड़ाई में तेज़ी लाएं।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अभिजीत बैनर्जी के अनुसार बलौदाबाजार भाटापारा जिले में वर्ष 2023 में कुल 116 मलेरिया के प्रकरण मिले हैं जिसमें कसडोल में 95,बलौदा बाजार में 15,पलारी में 3,सिमगा में 1 और भाटापारा में 2 केस दर्ज किए गए। जिले में कसडोल का वनांचल क्षेत्र मलेरिया के लिए ज्यादा संवेदनशील है । जिले का कुल वार्षिक परजीवी सूचकांक 0.08 है । कसडोल के कुल 5-5 गाँव ऐसे हैं जहां वार्षिक परजीवी सूचकांक क्रमश: 5 तथा 10 हैं।  विकासखंड कसडोल में केस की अधिकता को देखते हुए जनजागरूकता हेतु जिला तथा ब्लॉक कार्यालय के समन्वय से वनांचल ग्राम भिम्भोरी में समुदाय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रैली करते हुए मितानिनों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को रोग के सम्बंध में बताते हुए मच्छर दानी उपचारित कर के भी दिखाया गया और अपील की गई कि बुखार की स्थिति में तुरंत जाँच मलेरिया  और रोग की स्थिति में उपचार लेवें।  मलेरिया प्लास्मोडियम नामक परजीवी के कारण होता है जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होता है। प्लास्मोडियम वाईवैक्स और हैं। ठंड के साथ कंपकपी,तेज़ बुखार सर और बदन दर्द ,उल्टी,जी मिचलाना और गंभीर होने पर अचेत हो जाने जैसे लक्षण प्रकट होते हैं। फेलसिफेरम की स्थिति में उपचार न मिलने पर जान भी अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा, डॉ रवि अजगल्ले सरोजिनी साहू,आशानंद साहू ,बलराम ठाकुर,कृष्ण नारायण ध्रुव,ममता पैकरा,सती वर्मा,रंजना जगत शिवमोती,रचना तिवारी एवं मितानिन उमा चौहान,सरस्वती विश्वकर्मा,मीना ठाकुर,पुनिया बाई उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news